नाम नहीं सिर्फ 'लोगो' काफी है... जानिए कैसे मिली इन 5 सुपर लग्जरी कारों को उनकी पहचान
Super Luxury Car logo आज हम लग्जरी कहे जाने वाले कार ब्रांड को नाम से ज्यादा उनके लोगो से जानते हैं। पर ये सिर्फ कारों को पहचान दिलाने वाले चिन्ह नहीं हैं बल्कि इनके पीछे एक खास संदेश भी छिपा हुआ है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Top Luxury Car Logos: सुपर लग्जरी कार जब कभी भी सड़क से गुजरती है तो उसके मॉडल नहीं बस लोगो (ब्रांड की चिन्ह) देख कर ही आप इसे दूर से ही पहचाना जाते हैं। चाहे रोल्स रॉयस की डबल आर वाली लोगो हो या फेरारी का पीले शील्ड में घोड़े का निसान बस इनका चिन्ह ही इसके बारे में बताने के लिए काफी है।
पर क्या आपको पता है आज हम जिस चिन्ह या लोगो को देखकर इन सुपर लग्जरी कारों को पहचान जाते हैं, उनका भी एक खास मतलब है। आखिर बीएमडबल्यू में चार रिंग ही क्यों होते है या मर्सिडीज में तीन कोनो वाले स्टार को क्यों रखा गया है। इन सब बड़े ब्रांड के लोगों के पीछे दिलचस्प कहानी है। तो चलिए इन शानदार कारों के उन लोगो बारे में जानते हैं, जिसने इन्हे एक नई पहचान दिलाई।
1. रोल्स रॉयस (Rolls Royce)
सुपर लग्जरी कारों की बात हो रही हो और रोल्स रॉयस की बात हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस कार में आपको इसके लोगो पर दो आर देखने को मिलता है जो कि रोल्स और रॉयस को प्रदर्शित करता है। साथ ही इसके ऊपर एक लड़की की मूर्ति भी दिखाई देती है, जिसे ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ (Spirit of ecstasy) कहा गया है।
मतलब- इसमें आपको एक कार के ऊपर दूसरा नजर आता है जो कि कंपनी के दोनों पार्टनर्स की आपसी मित्रता को दिखाता है। साथ ही ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ एक सुंदर लड़की की मूर्ति है जो मौन के साथ स्पीड, कंपन की अनुपस्थिति और बहुत सी ऊर्जा को के प्रतीक के रूप में है।