Move to Jagran APP

Skoda Kylaq: Skoda की नई एसयूवी के मुकाबले में आती हैं ये दमदार गाड़ियां, Mahindra से लेकर Kia तक हैं शामिल

Skoda Kylaq चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता स्‍कोडा की ओर से कुछ समय पहले ही भारत में नई एसयूवी को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की नई एसयूवी के मुकाबले में किस कंपनी की ओर से कौन सी एसयूवी को (Compact SUV in India) ऑफर किया जाता है। इन एसयूवी को किस कीमत पर ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Skoda Kylaq के मुकाबले में आती हैं कौन सी एसयूवी। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नवंबर का महीना भारत की वाहन निर्माताओं के लिए काफी खास है। इस महीने में यूरोप की वाहन निर्माता Skoda के अलावा Maruti की ओर से भी नई गाड़ी को लॉन्‍च किया गया है। स्‍कोडा की Kylaq SUV का मुकाबला किन एसयूवी के साथ होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Compact सेगमेंट में आई नई एसयूवी

देश में बड़ी संख्‍या में लोग कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी इस सेगमेंट में कई वाहनों को लाया जाता है। बीते एक हफ्ते के दौरान ही देश में Skoda Kylaq को लाया गया है।

यह भी पढ़ें- Maruti Dzire 2024 के मुकाबले में आती हैं ये तीन Compact Sedan Cars, जानें किस कार में मिलते हैं कैसे फीचर्स

किनसे है मुकाबला

स्‍कोडा की नई एसयूवी को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में Mahindra की ओर से XUV 3XO, Maruti की ओर से Brezza, Kia की Sonet, Hyundai की Venue जैसी एसयूवी को ऑफर किया जाता है।

Skoda Kylaq Vs Other SUV Price

Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट सहित अन्‍य वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा दो दिसंबर 2024 को की जाएगी। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर से शुरू की जाएगी और डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।

Maruti Brezza एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। यह कीमत इसके LXI वेरिएंट की है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपये है।

Hyundai की ओर से Venue को इसके मुकाबले में ऑफर किया जाता है। वेन्‍यू की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 13.53 लाख रुपये में लाया जाता है।

Kia की ओर से इस सेगमेंट में Sonet की बिक्री की जाती है। जिसकी शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.91 लाख रुपये है।

Mahindra की ओर से भी Skoda की नई एसयूवी के मुकाबले में XUV 3XO की बिक्री की जाती है। जिसकी शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 15.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। 

यह भी पढ़ें- Maruti Dzire 2024 को चुनौती देने आएगी नई Honda Amaze, जारी हुए स्‍कैच से मिल रही डिजाइन और फीचर्स की जानकारी