Move to Jagran APP

Mahindra Thar से लेकर Hyundai Creta तक,15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये दमदार SUVs

भारतीय बाजार में SUVs की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में कई दमदार एसयूवी मौजूद है। आज हम आपके लिए इन SUVs की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Feb 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये दमदार SUVs
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में कुछ सालों से एसयूवी की ड़िमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ये काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इन वाहनों को पसंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि ऑफ रोड पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। एसयूवी में बैठने की स्पेस भी अधिक मिलता है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इंडियन मार्केट में 15 लाख रुपये से भी कम कीमत में कई दमदार एसयूवी मौजूद है।

Kia Seltos

सेल्टोस एक मध्यम आकार की एसयूवी है जिसके कारण किआ को इंडियन मार्केट में एक नाम दिया है।यह Hyundai Creta के साथ प्लेटफार्म शेयर करती है कंपनी ने इस कार में कई फीचर्स दिए है। वहीं सेल्टोस को एक नया रूप देने की प्लानिंग कंपनी कर रही है जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सेल्टोस की कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Skoda Kushaq

कुशाक पहला वाहन है जिसे वोक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था। Kushaq को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, एक 1.0-लीटर यूनिट और एक 1.5-लीटर यूनिट है। कुशक की कीमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कार को सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो लो और स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली मध्यम आकार की एसयूवी है।ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Mahindra Scorpio Classic

Mahindra Scorpio Classic इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स Classic S और Classic S11 में आती है। इसमें पांच कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। महिंद्रा पिछली जनरेशन की स्कॉर्पियो को 'स्कॉर्पियो क्लासिक' के रूप में वापस लेकर आई है। कंपनी ने पिछली जनरेशन के मुकाबले स्कॉर्पियो की तुलना में स्कॉर्पियो क्लासिक को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए है। इसकी कीमत 12.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder ई, एस, जी और वी ट्रिम्स में आती है। टॉप के तीन ट्रिम्स में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी।SUV को माइल्ड-हाइब्रिड के साथ-साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया गया है।माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है और मजबूत हाइब्रिड की कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।

Mahindra Thar

नई-जेन थार को 2020 में वापस लॉन्च किया गया था और ये भारतीय बाजार में तुरंत तेजी से हिट हो गई । वाहन  निर्माता कंपनी ने थार का किफायती RWD वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत  9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 70 मिमी अधिक व्हीलबेस के साथ आती है। यह Scorpio N, न्यू-जेन स्कॉर्पियो है। यह उन लोगों के लिए है जो बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी चाहते हैं । कंपनी ने इसमें कई फीचर्स दिए है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Hyundai Creta

क्रेटा एक एसयूवी है , जो भारतीय बाजार में काफी फेमस है। एक तरह से कहे तो इसे किसी पहचान की जरुरत नहीं। यह मध्यम आकार की एसयूवी का सेगमेंट लीडर है और भारत में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही बाजार पर राज करते आ रही है।  Hyundai Creta की कीमत 10.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Mahindra XUV700

इस एसयूवी का एक्सटीरियर प्रोफाइल काफी दमदार है। XUV700 ने लाइन-अप में XUV500 को रिप्लेस किया लेकिन इसकी कीमत अधिक है। XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें-

2023-24 होगा RoyalEnfield के लिए खास, कंपनी लेकर आने वाली है 5 नई धांसू मोटरसाइकिलें

2023 Honda City पहले के मॉडल से कितनी होगी खास? इंजन से लेकर लुक तक क्या होंगे बदलाव