Move to Jagran APP

SUVs under Rs 8 Lakh: हैचबैक से बेहतर फीचर्स के साथ मिलती हैं ये बेहतरीन SUV, कीमत भी आठ लाख रुपये से है कम

देश में कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई SUVs मिलती हैं। लेकिन हैचबैक कारों की कीमत में ही कुछ SUVs को खरीदा जा सकता है। Maruti Tata Mahindra जैसी कंपनियों की ओर से आठ लाख रुपये से कम कीमत में कौन कौन सी एसयूवी (SUVs in India under 8 Lakh) को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Sun, 02 Jun 2024 09:29 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:01 PM (IST)
देश की सबसे सस्‍ती एसयूवी को छह लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में कम कीमत वाली कारों की सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है। इनमें भी हैचबैक के मुकाबले एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की मांग ज्‍यादा रहती है। हम इस खबर में आपको मारुति, Tata, Mahindra, Renault सहित कुछ कंपनियों की ऐसी बेहतरीन SUVs की जानकारी दे रहे हैं। जिनको आठ लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Renault Kiger

रेनो की ओर से देश की सबसे सस्‍ती एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली Kiger को सिर्फ 5.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर कंपनी की ओर से इसके RXE 1.0L ENERGY MT वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। जिसमें एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया जाता है। खास बात यह है कि इसे सेफ्टी के लिए फोर स्‍टार रेटिंग मिली हुई है।

Nissan Magnite

निसान की ओर से भी बेहद कम कीमत पर Magnite एसयूवी को ऑफर किया जाता है। निसान की ओर से पेश की जाने वाली Magnite की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत भी 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत पर इसके MT XE वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी की ओर से एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया जाता है। खास बात यह है कि इसे भी सेफ्टी के लिए फोर स्‍टार रेटिंग मिली हुई है।

यह भी पढ़ें- Skoda की मिड साइज सेडान Slavia जल्‍द हो सकती है अपडेट, Facelift वर्जन को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्‍पॉट

Tata Punch

टाटा की ओर से भी कम कीमत पर Punch को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को सिर्फ 6.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस कीमत पर इसके Pure वेरिएंट को दिया जाता है। सेफ्टी के मामले में इसे पूरे पांच स्‍टार हासिल हुए हैं। इसमें कंंपनी 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन ऑफर करती है। जिससे इसे 87.8 पीएस और 115 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Hyundai Exter

हुंडई भी कम कीमत पर Exter जैसी एसयूवी को ऑफर करती है। इस एसयूवी को भी कंपनी की ओर से 6.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इस कीमत पर इसके 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa petrol इंजन देती है। जिससे इसे 83 पीएस और 113.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Maruti Fronx

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की ओर से भी आठ लाख रुपये से कम कीमत पर Fronx एसयूवी को लाया जाता है। इस एसयूवी की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत पर इसके Sigma 1.2 5MT ESP वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन देती है। जिससे इसे 89.73 पीएस और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Kia Sonet

किआ की ओर से भी सस्‍ती एसयूवी के तौर पर Sonet को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से होती है। इस कीमत पर इसके HTE वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। जिसमें कंपनी Smartstream G1.2 5MT इंंजन को देती है, जिससे इसे 61 किलोवाट की पावर और 115 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Hyundai Venue

हुंडई की ओर से एक और एसयूवी को आठ लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Venue को 7.95 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। जिसमें इसके 1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual VENUE - E को खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर का Kappa Petrol इंजन देती है। जिससे इसे 83 पीएस और 113.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की ओर से भी बेहतरीन एसयूवी XUV 3XO को हाल में ही आठ लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है। इस कीमत पर कंपनी इसके MX1 वेरिएंट को लाया जाता है। जिसमें 1.2 लीटर की क्षमता का एम स्‍टालिन टर्बो चार्ज मल्‍टीपाइंट फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन दिया है। जिससे एसयूवी को 82 किलोवाट की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- जनवरी से मार्च के बीच रही Tata की सस्‍ती Electric SUV की मांग, जानें अन्‍य EV का कैसा रहा हाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.