Move to Jagran APP

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: कीमत, माइलेज और स्पेस के मामले में कौन सबसे बेहतर? खरीदने से पहले जानें

Altroz CNG vs Baleno CNG टाटा अल्ट्रॉज कंपनी का पहला मॉडल है जिसे कार निर्माता की ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। Tata Altroz CNG मारुति सुजुकी बलेनो CNG से थोड़ी अधिक किफायती भी है। अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है जो बलेनो सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख से लगभग 80000 रुपये कम है। वहीं माइलेज के मामले में Baleno CNG का पड़ला भारी है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 14 Aug 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
फ्यूल एफिशियंशी के मामले में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कमजोर साबित होती है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर Altroz CNG प्रीमियम हैचबैक के माइलेज का खुलासा किया है। अल्ट्रोज सीएनजी भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno CNG को सीधी टक्कर देती है।

ये टाटा मोटर्स का पहला मॉडल है, जिसे कार निर्माता की ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। अल्ट्रोज सीएनजी हैचबैक को इस साल मई में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है और इसका टॉप-एंड वेरिएंट 10.55 लाख रुपये तक जाता है। आइए इन दोनों कारों के बारे में जान लेते हैं।

Tata Altroz CNG और Maruti Suzuki CNG का माइलेज

Tata Altroz CNG कुल छह वेरिएंट्स- XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में उपलब्ध है। हुड के तहत इस हैचबैक में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72.4 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ये इंजन केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कार निर्माता के मुताबिक, अल्ट्रोज सीएनजी ARAI प्रमाणित 26.20 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।

फ्यूल एफिशियंशी के मामले में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की तुलना में कमजोर साबित होती है। काफी पहले लॉन्च की गई मारुति हैचबैक, समान 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन के साथ आती है, जो पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। बलेनो सीएनजी 30.61 किमी/किग्रा की प्रमाणित रेंज के साथ आती है। ये अल्ट्रोज सीएनजी की तुलना में 76.4 बीएचपी की थोड़ी अधिक शक्ति भी प्रदान करती है।

Tata Altroz CNG का बेहतरीन बूट स्पेस

Tata Altroz CNG को कम से कम एक पहलू में अपने मारुति प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त हासिल है। कार निर्माता की ट्विन-सिलेंडर तकनीक एक बड़े सिलेंडर के बजाय दो छोटे सिलेंडर प्रदान करती है, जो सामान डिब्बे के नीचे रखे जाते हैं। इसे इस तरह से फिट किया गया है कि बूट स्पेस आईसीई समकक्षों के बराबर है। अल्ट्रोज सीएनजी एडवांस सिंगल ईसीयू के साथ आता है, जो इंडस्ट्री में पहली बार है। ये कार सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट की सुविधा देती है।

Altroz CNG और Baleno CNG की कीमतें

Tata Altroz CNG, मारुति सुजुकी बलेनो CNG से थोड़ी अधिक किफायती भी है। अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है, जो बलेनो सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख से लगभग 80,000 रुपये कम है। हालांकि, टॉप-एंड बलेनो सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख है, जो कि अल्ट्रोज सीएनजी के टॉप-स्पेक वेरिएंट की तुलना में 1.25 लाख रुपये से अधिक किफायती है।