Upcoming Tata Cars: आने वाले दिनों में टाटा लॉन्च करेगी अपनी ये शानदार गाड़ियां, यहां देखें इनकी लिस्ट
Upcoming Tata Cars 2023 List अगर आप अपने लिए टाटा की नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट नए डिजाइन अपडेट और फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। इसमें नया अधिक दमदार 1.2 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा। हैरियर को जल्दी एक नया बड़ा अपडेट मिलेगा । इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलेंगे।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 27 Jul 2023 10:27 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ऐसे में वह अपने ग्राहकों के लिए आने वाले समय में कोई नई गाड़ी लॉन्च करने वाली हैं । अगर आप अपने लिए टाटा की नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Nexon facelift & Nexon EV facelift
हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट है। आपको बता दें कंपनी इसमें नए डिजाइन अपडेट और फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। इसमें नया अधिक दमदार 1.2 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा। आपको बता दें मौजूदा इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन ऑप्शन को बरकरार रखते हुए मैक्स टीवी को आईसी मॉडल के समान डिजाइन और फीचर्स अपडेट मिलेंगे।
Tata Punch iCNG & Punch EV
आपको बता दें टाटा की कॉन्पैक्ट एसयूवी पंच जल्द ही अल्टरोज आई सीएनजी के समान डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ आई सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च होगी और यह लॉन्च हुंडई एक्टर सीएनजी को सीधा मुकाबला देगी।Tata Harrier facelift & Harrier EV
हैरियर को जल्दी एक नया बड़ा अपडेट मिलेगा । इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS फीचर मिलेगा। जो रेंज भी दमदार देगी।
Tata Safari facelift
सफारी को जल्द ही अपडेट मिलेगा। इसमें कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। इंटीरियर को भी अपडेट मिलेगा, जैसे कि एक नया डैशबोर्ड, नया सेंटर कंसोल, टच-संचालित एचवीएसी कंट्रोल मिलेगा। इसमें कंपनी संभवत 2.0L डीजल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन की पेशकश जारी रखेगा। 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन की भी उम्मीद है।Tata Altroz Racer
हुंडई i20 N लाइन के सामान्य अल्ट्रोज़ रेसर को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ स्पोर्टी स्टाइल, रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक इंटीरियर, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई नए फीचर्स पेश करेगा। इसमें नेक्सॉन का 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो इसे अल्ट्रोज़ आई-टर्बो से अधिक शक्तिशाली बनाता है, इसे संभवतः 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।