Move to Jagran APP

Tata Curvv EV Vs Mahindra XUV 400 EV: बैटरी, मोटर और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर

टाटा की ओर से बड़ी बैटरी के साथ Tata Curvv EV को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV 400 EV से भी होगा। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दोनों एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। दोनों में कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा (Tata Curvv EV Vs XUV 400 EV) जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 19 Aug 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
Tata Curvv EV और Mahindra XUV 400 में से कौन है बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही कर्व ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई ईवी का मुकाबला Mahindra XUV 400 EV से भी होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Tata Curvv EV Vs Mahindra XUV 400 EV) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

फीचर्स

Tata curvv ev में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Mahindra XUV 400 EV में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ एलेक्‍सा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वायरलैस चार्जर, शॉर्क फिन एंटीना, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप, चार स्‍पीकर और दो ट्विटर, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील, प्रोजेटर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 55 से ज्‍यादा कनेक्टिड एप फीचर्स, रियर डिफॉगर और वॉशर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर व्‍यू कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी

टाटा कर्व ईवी में छह एयरबैग स्‍टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, आइसोफिक्‍स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्‍यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं Mahindra XUV 400 EV एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग,डीएटीसी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Curvv EV Vs Nexon EV: बैटरी, मोटर और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर

रेंज

टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्‍प के साथ लाया गया है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। वहीं Mahindra XUV 400 EV में 34.5 और 39.4 kWh बैटरी के विकल्‍प मिलते हैं। इनसे एसयूवी को सिंग चार्ज में 359 और 456 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

मोटर

टाटा कर्व ईवी में मल्‍टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं वहीं Mahindra XUV 400 EV में भी लगी मोटर से 310 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे सिर्फ 8.3 सेकेंड का समय लगता है।

कीमत

टाटा ने कर्व ईवी को 17.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। यह इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है जिसे बाद में बदला भी जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं Mahindra XUV 400 EV की एक्‍स शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 17.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी, Curvv ICE से लेकर Punch Facelift तक