Tata Curvv EV Vs MG ZS EV: फीचर्स, सुरक्षा और कीमत के मामले में कौन है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर
टाटा की ओर से बड़ी बैटरी के साथ Tata Curvv EV को लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला JSW MG ZS EV के साथ होगा। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। दोनों में कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा (Tata Curvv EV Vs MG ZS EV) जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही कर्व ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई ईवी का सीधा मुकाबला एमजी की जेडएस ईवी से होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
फीचर्स
Tata curvv ev में 18 इंच व्हील्स के अलावा 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्पेस, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं JSW MG ZS EV में पैनोरमिक सनरूफ, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जिंग, फॉलो मी हैडलैंप, एलईडी लाइट्स, 25.7 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, छह स्पीकर और ट्विटर का ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700 vs Mahindra Scorpio N: डिजाइन, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन ज्यादा बेहतर, दूर करें कन्फ्यूजन
सेफ्टी
टाटा कर्व ईवी में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, सीटबेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, आइसोफिक्स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं JSW MG ZS EV में 17 इंच अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, Level-2 ADAS, स्टैंडर्ड छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, टीपीएमएस, हीटेड ओआरवीएम, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, रियर फॉग लैंप, रियर वाइपर के साथ डिफॉगर, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
रेंज
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्प के साथ लाया गया है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। वहीं JSW MG ZS EV में 50.3 kWh की क्षमता की बैटरी दी जाती है, जिससे इसे 461 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 7.4 kW के चार्जर से इसे 8.5 से नौ घंटे में 0-100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। 50 kW के फास्ट चार्जर से 0-80 फीसदी चार्ज करने में इसे 60 मिनट लगते हैं।मोटर
टाटा कर्व ईवी में मल्टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं वहीं JSW MG ZS EV में परमानेंट मेग्नेट सिंकोरियर मोटर दी जाती है जिससे इसे 176.5 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 8.5 सेकेंड लगते हैं।
यह भी पढ़ें- Hyundai Exter CNG Vs Maruti Fronx CNG: सीएनजी वाली इन दोनों में से किस SUV को खरीदना होगा बेहतर
लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई
टाटा कर्व ईवी को 4310 एमएम लंबा बनाया गया है और इसकी चौड़ाई 1810 एमएम है। कर्व ईवी की ऊंचाई 1637 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2560 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 193 एमएम है। इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और इसका टर्निंग रेडियस 5.3 मीटर है। JSW MG ZS EV की लंबाई 4323 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1809 एमएम, ऊंचाई 1649 एमएम, व्हीलबेस 2585 एमएम है।कीमत
टाटा ने कर्व ईवी को 17.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है जिसे बाद में बदला भी जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं JSW MG ZS EV के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 25.43 लाख रुपये है।Tata CURVV EV | JSW MG ZS EV | |
फीचर्स | एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर | पैनोरमिक सनरूफ, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जिंग, फॉलो मी हैडलैंप, एलईडी लाइट्स |
सेफ्टी | छह एयरबैग, थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, सीटबेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, आइसोफिक्स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर | क्रूज कंट्रोल, Level-2 ADAS, स्टैंडर्ड छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, टीपीएमएस, हीटेड ओआरवीएम, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, रियर फॉग लैंप, रियर वाइपर के साथ डिफॉगर, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, एंटी थेफ्ट अलार्म |
रेंज | 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी से 502 से 585 किलोमीटर की ARAI रेंज | 50.3 kWh की क्षमता की बैटरी से 461 किलोमीटर की रेंज |
पावर | 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क | 176.5 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क |
लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई | 4310 एमएम लंबाई, 1810 एमएम चौड़ाई, 1637 एमएम ऊंचाई, 2560 एमएम व्हीलबेस | 4323 एमएम लंबाई, 1809 एमएम चौड़ाई, 1649 एमएम ऊंचाई, 2585 एमएम व्हीलबेस |
एक्स शोरूम कीमत | 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपये | 18.98 लाख से 25.43 लाख रुपये |