Curvv EV Vs Nexon EV: बैटरी, मोटर और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर
टाटा की ओर से बड़ी बैटरी के साथ Tata Curvv EV को लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला Nexon EV से भी होगा। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दोनों एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। दोनों में कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा (Tata Curvv EV vs Nexon EV comparison) जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही कर्व ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई ईवी का मुकाबला अपनी ही कंपनी की नेक्सन ईवी से भी होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Tata Curvv EV Vs Tata Nexon EV) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
फीचर्स
Tata curvv ev में 18 इंच व्हील्स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Tata Nexon EV में 16 इंच के टायर के अलावा 12.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एफएटीसी एसी, एयर प्यूरीफायर, ऑटो हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, वेंटिलेटिड सीट, वायरलैस चार्जर, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी
टाटा कर्व ईवी में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, सीटबेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, आइसोफिक्स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग, ईपीबी, ऑटो होल्ड, ईएसपी, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर, आई-टीपीएमएस और सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।यह भी पढ़ें- Citroen Basalt Vs Maruti Grand Vitara: फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर
Curvv EV vs Nexon EV Range
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्प के साथ लाया गया है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। वहीं नेक्सन ईवी में भी 30 और 40.5 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए जाते हैं।मोटर
टाटा कर्व ईवी में मल्टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं वहीं नेक्सन ईवी में भी मोटर से 95 से 106.4 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में नेक्सन ईवी को 9.2 से 8.9 सेकेंड का समय लगता है।