Move to Jagran APP

Tata Harrier Vs Hyundai Creta: 2019 में कौन होगा भारतीय सड़कों का किंग

Tata Harrier साल 2019 की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 16 Dec 2018 10:09 AM (IST)
Tata Harrier Vs Hyundai Creta: 2019 में कौन होगा भारतीय सड़कों का किंग
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Harrier साल 2019 की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक है। भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स की ये एक अहम कार है जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस कार के स्पेसिफिकेशन्स पर से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। इस कार के स्पेसिफिकेशन्स का हम Hyundai Creta से तुलना करना जा रहे हैं। तो जानते हैं इन दोनों कारों में कौन होगा आपके लिए बेहतर।

परफॉर्मेंस

Tata Harrier में 2.0-लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 3750 आरपीएम पर 140PS की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2500 आरपीएम पर 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं, Hyundai Creta में 1.6-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 4000 आरपीएम पर 128PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 3000 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर का डीजल इंजन भी विकल्प में मिलता है।

डायमेंशन

Tata Harrier की लंबाई 4598 मिलीमीटर, चौड़ाई 1894 मिलीमीटर और ऊंचाई 1706 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2741 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 205 मिलीमीटर है।

वहीं, Hyundai Creta की लंबाई 4270 मिलीमीटर, चौड़ाई 1780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1665 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2590 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 190 मिलीमीटर है।

ट्रांसमिशन

Tata Harrier का इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, Hyundai Creta में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

Tata Harrier में 6 एयरबैग्स और EBD के साथ ABS फीचर मिलता है। इसके साथ इसमें हिल होल्ड, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ESPऔर रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट भी मिलता है।

वही, Hyundai Creta में 6 एयरबैग्स और EBD के साथ ABS फीचर मिलता है। इसके साथ इसमें हिल होल्ड, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ESPऔर रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फ्यूल क्षमता

Tata Harrier में 50 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं, Hyundai Creta में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.26 लाख रुपये से जो 15.10 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से जो 9.99 लाख रुपये तक जाती है।