Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

8 लाख की कीमत में आती हैं TATA की ये 5 गाड़ियां; रेंज, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और बहुत कुछ से लैस

Tata Cars Under 8 Lakh in India अगर आप टाटा मोटर्स कंपनी की कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको 8 लाख से कम कीमत में आनी वाली टाटा की 5 कारों की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं। यह कारें बेहतरीन इंजन शानदार माइलेज समेत कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 26 Jul 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
8 लाख में आने वाली टाटा की पांच करें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की गाड़ियां देश में लोग बेहद पसंद करते हैं। वहीं, इन गाड़ियों में आने वाली सेफ्टी फीचर्स की वजह से भी इसके लोग लेना पसंद करते है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 8 लाख से कम कीमत में आनी वाली टाटा मोटर्स की ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

Tata Tiago

  • कीमत- टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये तक है।
  • वेरिएंट- यह छह वेरिएंट में आती है- XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+।
  • कलर ऑप्शन- मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू, टॉरनेडो ब्लू और फ्लेम रेड।
  • इंजन और ट्रांसमिशन- इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ आती है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 20.01 kmpl का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago

यह भी पढ़ें- मानसून के दौरान रोड ट्रिप में सावधानी जरूरी: पैकिंग, रूट से लेकर ड्राइविंग तक छोटी-सी लापरवाही पड़ेगी भारी

Tata Punch

  • कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये तक आती है।
  • वेरिएंट- टाटा पंच 25 वेरिएंट में आती है। जिसमें पेट्रोल, डीजल और CNG के वेरिएंट में शामिल है।
  • कलर ऑप्शन- काली छत के साथ ट्रॉपिकल मिस्ट, सफेद छत के साथ टॉरनेडो ब्लू, काली छत के साथ ऑर्कस व्हाइट, काली छत के साथ उल्का कांस्य, काली छत के साथ डेटोना ग्रे, सफेद छत के साथ कार्बलू प्री, काली छत के साथ एटॉमिक ऑर्ग, सफेद छत के साथ कैलिप्सो रेड, उल्का कांस्य, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे।
  • इंजन- पंच 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 86PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 20.09kmpl तक का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें 2 एयरबैग, ABS, EBD, TPMS, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग, फ्लैगशिप में सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टच स्क्रीन और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसी फीचर्स से लैस है।

Tata Punch

Tata Altroz

  • कीमत- टाटा अल्ट्रोज की एक्स-शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये के बीच है।
  • वेरिएंट- यह छह वेरिएंट में आती है- XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+।
  • कलर ऑप्शन- डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट, ओपेरा ब्लू और कॉमिक डार्क।
  • इंजन- टाटा अल्ट्रोज तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट वाला इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 110 PS की पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क और 1.5-लीटर डीजल वाला इंजन 90 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 19.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें 10.25-इंच टच स्क्रीनशॉट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल एलसीडी इलेक्ट्रॉनिक्स, एबिएंट लाइटिंग , क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX इंस्टालेशन-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक और रेस्टॉरेंट स्टोर्स दिया गया है।

Tata Altroz

Tata Tigor

  • कीमत- टाटा टिगोर की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच है।
  • वेरिएंट- यह चार वेरिएंट में आती है- XE, XM, XZ और XZ+।
  • कलर ऑप्शन- मेटियोर ब्रॉन्ज़, ओपल व्हाइट, मैग्नेटिक रेड, डेटोना ग्रे और एरिजोना ब्लू।
  • इंजन- टिगर 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क और 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन 73.5 PS की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 19.28 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आठ स्पीकर, क्रूज़ कंट्रोल और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Tata Tigor

Tata Nexon

  • कीमत- टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.80 लाख रुपये तक है।
  • वेरिएंट- यह चार वेरिएंट के साथ आती है- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस।
  • कलर ऑप्शन- नेक्सन छह मोनोटोन रंगों और सात डुअल-टोन शेड्स में आती है।
  • इंजन- यह दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm के टॉर्क और 1.5-लीटर डीजल वाला इंजन 113.31 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती हैं कि उनकी इस गाड़ी का पेट्रोल वाला इंजन 17.44 kmpl का माइलेज और डीजल वाला इंजन 23.23 kmpl माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, एलईडी डेलाइट रनिंग लैंप, एलईडी टेललैंप, डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर एसी वेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Nexon

यह भी पढ़ें- ये हैं 125 cc की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज और फीचर्स सब दमदार