Tata Nexon facelift: 2.50 लाख रुपये की डाउन पेमेंट में कितनी बनेगी किस्त, यहां जानें कीमत और सभी फीचर्स
Tata Nexon facelift आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इस कार को डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं और आपको फिर कितने लोन की जरूरत होगी लोन पर कितना इंटरेस्ट देना होगा ये सब हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 9.28 लाख रुपये से लेकर 18.04 लाख रुपये तक है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अभी हाल के दिनों में टाटा ने अपने compact Suv Tata Nexon के facelift वर्जन को 8.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कार के लिए बुकिंग भी कंपनी ने ओपन कर दी है।
क्या आपको भी ये कार पसंद है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है तो आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इस कार को डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं और आपको फिर कितने लोन की जरूरत होगी लोन पर कितना इंटरेस्ट देना होगा ये सब हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
Tata Nexon facelift ईएमआई ,लोन
आपको बता दें, लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 9.28 लाख रुपये से लेकर 18.04 लाख रुपये तक है। जिसके साथ 64,699 रुपये आरटीओ चार्ज करीब 43,833 रुपये इंश्योरेंस और टैक्स और फास्टैग समेत दूसरे चार्ज मिलाकर करीब 2,000 देने होंगे। इस तरह आपको ऑन रोड इस कार के लिए 9,24,522 रुपये देने होंगे। अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं और 2,50,000 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 6,74,522 रुपये लोन लेना होगा। अगर आपको बैंक 9 प्रतिशत के ब्याज पर लोन देता है और 5 साल के टेन्योर पर आपकी मंथली ईएमआई 14,001 रुपये है।Tata Nexon Facelift एक्सटीरियर
इस कार का इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर दोनों ही शानदार है। इसके इंटीरियर में काफी बड़ा बदलाव किया गया है। इसके ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो भी लगा है। जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसके हेडलाइट्स के नीचे की ओर एक बड़ा ग्रिल भी मिलता है। इसमें नए केबिन को बढ़िया से डिजाइन किया गया है। नए टच स्क्रीन सेट -अप और टू -स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ,कर्व कॉन्सेप्ट मिलता है। इसमें नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। जिसके कारण कार का लुक काफी फ्रेश नजर आता है।