Tata Punch CNG: भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी सीएनजी वर्जन में टाटा की ये शानदार कार अच्छे बूट स्पेस के साथ
Tata Punch CNG इंजन पावर की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के डीट्यून्ड वर्जन आएगा। जो सीएनजी वेरिएंट पर 76 बीएचपी और 97 एनएम की पावर जेनरेट करती है। जबकि इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।टाटा पंच सीएनजी ईंधन आप्शन पाने वाली पहली एसयूवी होगी। इसमें आपको अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 03 Aug 2023 02:42 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है ।आपको बता दें टाटा मोटर्स डीलरशिप में अनौपचारिक रूप से 21 हजार टोकन राशि लेकर आने वाली सीएनजी पंच वेरिएंट की प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। आपको बता दे पहली बार टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। टाटा पंच सीएनजी ट्विन-सिलेंडर तकनीक पाने वाला ऑटोमेकर का अगला मॉडल होगा और इस महीने के अंत में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने अभी तक इस मॉडल के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा, मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।
टाटा पंच सीएनजी ईंधन आप्शन
टाटा पंच सीएनजी ईंधन आप्शन पाने वाली पहली एसयूवी होगी। माइक्रो एसयूवी को ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलेगी जो इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज़ में शुरू हुई थी। ट्विन-सिलेंडर तकनीक 30 लीटर स्टोर करती है।
टाटा पंच सीएनजी ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आएगी जो लोगों के लिए काफी कंफर्टेबल होगी। इसमें आपको अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिलता है।
टाटा पंच सीएनजी फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, साथ ही ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस और बहुत कुछ मिल सकता है।
टाटा पंच सीएनजी इंजन
इंजन पावर की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के डीट्यून्ड वर्जन आएगा। जो सीएनजी वेरिएंट पर 76 बीएचपी और 97 एनएम की पावर जेनरेट करती है। जबकि इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा।