Tata Safari facelift vs Mahindra Scorpio N: कीमत, इंंजन और डायमेंशन के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए
टाटा सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। दूसरी ओर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई टाटा सफारी एसयूवी की लंबाई 4688 मिमी चौड़ाई 1922 मिमी और ऊंचाई 1795 मिमी है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की लंबाई 4662 मिमी चौड़ाई 1917 मिमी है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 30 Oct 2023 12:45 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने हाल ही में 2023 Safari Facelift को कई बड़े अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस प्रीमियम एसयूवी का सीधा मुकाबला Mahindra Scorpio से है। आइए, जान लेते हैं कि इन दोनों एसयूवी में क्या कुछ खास है और किसे खरीदना फायदे का सौदा होने वाला है।
कीमत
टाटा सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। दूसरी ओर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मतलब है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी अपने प्रतिद्वंद्वी टाटा सफारी फेसलिफ्ट से थोड़ी सस्ती है।इंजन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में काम करता था। हालांकि, इस डीजल पावरप्लांट को BS6 फेज-2 एमीशन रूल्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है।यह भी पढ़ें- Jawa Yezdi Motorcycles का बंपर दिवाली ऑफर, केवल 1888 की EMI पर घर लाएं बाइक; साथ मिलेगी 4 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। साथ ही, ये डीजल मोटर 168 bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।दूसरी ओर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन से ऊर्जा मिलती है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के विकल्प के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 172 bhp की अधिकतम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।