इन फीचर्स के बिना सूना रह जाएगा आपकी कार का इंटीरियर, नई गाड़ी खरीदने से पहले जान लें इनकी खूबियां
ग्राहकों का नजरिए होता है कि कार बाहर से दिखने में जितनी अच्छी लग रही हो उसका इंटीरियिर ही फीचर लोडेड होना चाहिए। कार के इंटीरियर में सबसे पहला और जरूरी फीचर है उसमें आने वाले AC वेंट। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 27 Apr 2023 02:20 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लोग कार खरीदते उसकी कीमत, सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स पर सबसे ज्यादा जोर देते हैं। सब चाहते हैं कि उनके बजट में एक फीचर लोडेड कार फिट बैठ जाए। ग्राहकों का नजरिए होता है कि कार बाहर से दिखने में जितनी अच्छी लग रही हो उसका इंटीरियिर ही फीचर लोडेड होना चाहिए।
आज के समय में कार के अंदर कुछ फीचर्स का होना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी एक बेहतर डिजाइन और अच्छे इंटीरियर वाली कार खरीदें तो अपने इस लेख में हम आपको उन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार के केबिन को जबरदस्त बनाते हैं।
AC वेंट
कार के इंटीरियर में सबसे पहला और जरूरी फीचर है उसमें आने वाले AC वेंट। मौजूदा समय में आने वाली सभी वाहन इस फीचर से लैस होते हैं, बस देखना ये होता है कि कार में AC वेंट कितने दिए गए हैं औऱ उन्हे कहां प्लेस किया गया है।अगर आपकी कार में फ्रंट और रियर सीटों पर अलग-अलग एसी वेंट्स होंगे तो केबिन जल्दी ठंडा हो सकेगा। कई बार कंपनिया कास्ट कटिंग के चलते इनमें कटौती कर लेती हैं।
इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई कार खरीदते समय लोग इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर का भी ध्यान रखते हैं। कार के डैशबोर्ड पर लगी हुई ये छोटी सी स्क्रीन सड़क पर चलते समय बहुत काम की साबित होती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम की मदद से आप ड्राइविंग के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ नेविगेशन और रियर कैमरा जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।