Move to Jagran APP

Best Car Gadgets: सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं ये चार गैजेट्स, जानें पूरी डिटेल

देश में हर रोज बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं जिनमें लाखों लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है। सफर के दौरान हादसों से बचते हुए कार को सुरक्षित चलाना काफी जरूरी होता है। सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने में कौन से चार गैजेट्स मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
सड़क हादसों से सुरक्षित रखने के लिए कुछ गैजेट्स की मदद ली जा सकती है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में सड़क हादसों में लोगों की मौत हो जाती है और हजारों लोग घायल हो जाते हैं। ऐसे में सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। किस तरह के चार गैजेट्स से कार को सुरक्षित रखा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

TPMS

कई कारों में कंपनियों की ओर से टीपीएमएस यानि कि टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम दिया जाता है। लेकिन पुरानी कारों में इस फीचर को बाहर से भी लगाया जा सकता है। इस फीचर के कारण सड़क पर कार चलाते हुए सभी टायर्स में हवा के सही प्रैशर की जानकारी मिल जाती है। जिसका फायदा यह होता है कि अगर टायर में हवा काफी कम हो या फिर सामान्‍य से काफी ज्‍यादा हो तो हादसे का खतरा बढ़ने पर यह जानकारी देता है। जिससे टायर में सही हवा का प्रैशर मेंटेन किया जा सकता है और हादसे से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Normal Vs Turbo Engine: सामान्‍य और टर्बो इंजन में क्‍या होता है फर्क, किस इंजन के साथ कार खरीदना बेहतर, जानें डिटेल

नाइट विजन ग्‍लास

बाजार में कार के लिए कई तरह के ग्‍लास मिलते हैं। अगर आप रात के समय ज्‍यादा ड्राइविंग करते हैं, तो आप नाइट विजन ग्‍लास को अपनी कार में लगवा सकते हैं। ऐसा करने से आपको रात के समय सफर करने पर ज्‍यादा आसानी होगी और आपकी विजिबिलिटी भी बेहतर हो जाएगी।

डैश कैम

कार में सुरक्षा को बढ़ाने के साथ ही सफर के दौरान सुरक्षा को बेहतर करने के लिए डैश कैम का उपयोग किया जा सकता है। बाजार में कई तरह के विकल्‍प वाले डैश कैम मिलते हैं। जिनको कार में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसका उपयोग फ्रंट के साथ ही बैक में भी किया जा सकता है। एप के जरिए इनको उपयोग करना आसान हो जाता है। हादसा होने पर यह कार सवार को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

पंचर किट

सफर के दौरान अगर कार के टायर में पंचर हो जाए तो फिर मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर कार में पंचर किट को रखा जाए तो फिर यह काफी काम आती है। बाजार से आसानी से इस तरह की किट को खरीदकर कार में रखा जा सकता है। सफर के दौरान कार पंचर हो जाए तो फिर खुद ही पंचर ठीक करके सुरक्षित सफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-