सिंगल और ड्यूल चैनल ABS फीचर्स से लैस हैं ये बाइक्स, परफार्मेंस में भी कमाल
ABS Bike 2023 एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम यानी (ABS) फीचर से लैस नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर है क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं के फायदे कीमत में आने वाली फोन टॉप बाईक्स के बारे में जिन में एबीएस फीचर मिलता है। बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एबीएस फीचर्स से लैस नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन हाइ परफार्मेंस बाइक के बारे में जो सिंगल और ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं।
बजाज पल्सर 150बजाज पल्सर 150 में आपको ABS फीचर मिल जाएगा, 149.5 cc का इंजन मिल जाता है, जो 13.4 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज पल्सर 150 के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 110 और 115 की टॉप स्पीड देती है। हालांकि इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
केटीएम 200 ड्यूक2 लाख की कीमत में आने वाली इस बाइक को युवा खूब पसंद करते हैं। लगभग 148 किलो की वजन वाली इस बाइक के टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो 35 की माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में भी आपको एबीएस फीचर मिल जाएगा। हालांकि इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
बजाज डोमिनार 400बजाज डोमिनार 400 में आपको ड्यूल चैनल ABS मिल जाएगा। इस बाइक को भी युवा सबसे अधिक पसंद करते हैं क्योंकि यह परफॉर्मेस ओरिएंटेड बाइक है और सपोर्ट बाइक लवर्स को भी यह बाइक काफी पसंद आता है। इसमें आपको 373.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन मिल जाता है, जो 35 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि बजाज डोमिनार मात्र 7.15 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।