मोटरसाइकिल के इन 4 फीचर्स का इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, राइडिंग को बनाते हैं बेहद आसान
भारत में जितनी भी मोटरसाइकिल अवेलेबल हैं सभी में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जिनके बारे में शायद आप में से कोई जानता होगा। ये फीचर्स राइडर के लिए कितने जरूरी होते हैं इस बात का अंदाजा शायद ही आपको होगा।
By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2021 07:37 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। दरअसल मोटरसाइकिल आसानी से कहीं भी ले जाई जा सकती है, साथ ही साथ ये काफी किफायती भी होती है। आजकल भारत में जितनी भी मोटरसाइकिल अवेलेबल हैं उन सभी में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जिनके बारे में शायद आप में से कोई जानता होगा। ये फीचर्स होते तो सभी बाइक्स में हैं लेकिन ये राइडर के लिए कितने जरूरी होते हैं इस बात का अंदाजा शायद ही आपको होगा। ऐसे में आज हम आपको मोटरसाइकिल में ऑफर किए जाने वाले इन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
हैंडल बार टिप: आजकल जितनी भी नई बाइक्स मार्केट में आ रही हैं उन सभी में एक हैवी मेटल की बनी हुई एक्स्ट्रा टिप दी जाती है जो एक्सेलेरेटर और क्लच वाली ग्रिप के छोर पर लगी होती है। लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं पता होता है लेकिन ये आपके हाथ सुरक्षित रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं। दरअसल कई बार भीड़-भाड़ वाले इलाके में आपका हाथ दूसरी बाइक के हैंडल से टकरा जाता है जिसकी वजह से चोट लग सकती है, लेकिन इस मेटल टिप की वजह से आपका हाथ सुरक्षित रहता है।
रियर टायर केज: आपने मोटरसाइकिल के रियर टायर के लेफ्ट साइड पर देखा होगा कि एक पिंजड़े जैसा फ्रेम लगा रहता है जिसपर मेटल की जालियां बनी होती हैं। इस केज का इस्तेमाल पीछे की सीट पर बैठने वाले राइडर को सुरक्षित रखने में होता है। अगर ये केज ना हो तो पीछे की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति का पैर या कपड़े पिछले टायर्स में फंस सकते हैं और व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती है।
रबर इंडिकेटर: कुछ मोटरसाइकिल्स में रबर बेस वाले इंडिकेटर दिए जाते हैं। वहीं कुछ मोटरसाइकिल्स में प्लास्टिक बेस वाले इंडिकेटर दिए जाते हैं। दरअसल प्लास्टिक बेस वाले इंडिकेटर आसानी से टूट सकते हैं वहीं रबर बेस वाले इंडिकेटर आसानी से टूटते नहीं है क्योंकि ये काफी ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं।
डुअल साइड गियर शिफ्टर: कुछ एंट्री लेवल बाइक्स में डुअल साइड गियर शिफ्टर दिया जाता है। वहीं लेटेस्ट बाइक में सिंगल साइड गियर शिफ्टर दिया जाता है। आपको बता दें कि डुअल साइड गियर शिफ्टर की मदद से गियर शिफ्टिंग काफी आसान और तेज हो जाती है और आप आसानी से गियर शिफ्ट कर सकते हैं।