मॉडर्न कारों में मौजूद ये सेंसर देते हैं फुल सेफ्टी की गारंटी, जानिए कैसे करते हैं काम
Car Sensors आजकल की मॉडर्न कारें कई फीचर्स से लैस आती हैं। नई कारें कई ऐसे सेंसर के साथ आती हैं जिनके बारे में आम आदमी को पता भी नहीं होता है। आइए आज आपको कार में दिए जाने वाले 10 सेंसर के बारे में बताने वाले हैं। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 21 May 2023 04:40 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल की करें काफी ज्यादा एडवांस हो गई हैं। आजकल की कारें कई सेंसर से लैस आती हैं। इन सेंसर को देने की पीछे की वजह सेफ्टी होती है जो कई कार कंपनिया नजर अंदाज नहीं करती हैं। इन सेंसर से कार चलाना आसान तो होता ही है इसके अलावा सफर भी सेफ रहता है।
टेक्नोलॉजी के इस नए जमाने में नई कारों के अंदर कई इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECUs) होती हैं जो कार के अलग-अलग फंक्शन को कंट्रोल करती हैं। यहां हमने कारों में पाए जाने वाले 10 सेंसर को लिस्ट किया है। आइए डिटेल से जानते हैं ये सेंसर कैसे काम करते हैं।
जीपीएस सेंसर
यह सेंसर कार की लोकेशन निर्धारित करता है। इस जानकारी का उपयोग नेविगेशन सिस्टम, ट्रैफिक अपडेट और एमरजेंसी सेवाओं द्वारा किया जाता है।
सीट बेल्ट सेंसर
सीट बेल्ट न लगाने पर आपको जो बीप सुनाई देती है वह सीट बेल्ट सेंसर की वजह से होती है। सीट बेल्ट सेंसर आपको सीट बेल्ट लगाने के लिए बार-बार याद दिलाता है। इसकी बीप की आवाज तब बंद होती है जबतक आप अपना सीट बेल्ट न पहन लें।सेलुलर मॉडेम सेंसर
एक मॉडेम कार को इंटरनेट से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। यह कार को ट्रैफिक अपडेट, मौसम पूर्वानुमान और समाचार जैसी जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसी के मदद से आप अपनी कार में एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाते हैं।