7 टिप्स बेहद आसान बना देंगे आपकी बाइक नाइट राइडिंग, भारी बारिश में रहेंगे सेफ
दिन की तुलना में बाइक से नाइट ड्राइव करना बेहद खतरनाक हो सकता है। वहीं बारिश होने के दौरान बाइक से सफर करने पर यह खतरा और भी बढ़ जाता है। इस दौरान बाइक चलाने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि भारी बारिश में बाइक से नाइट ड्राइव करने के दौरान किन बातों का ध्यान में रखना चाहिए।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में बाइक चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, अगर रात में बाइक या फिर स्कूटर चला रहे हैं तो और भी कई पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। रात में गीली सड़ते, कम विजिबिलिटी और फिसलन भरी सकड़ की वजह से हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आपको भी बारिश के दौरान रात में बाइक चलानी पड़ती है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।
हेलमेट और रेनकोट जरूर पहनें
बारिश में नाइट राइड के दौरान अपनी सुरक्षा से समझौता बिल्कुल न करें। इसलिए बारिश में निकलने से पहले वाटरप्रूफ जैकेट, पैंट और दस्ताने पहनना आदि जरूर पहनें। इससे आप न सिर्फ बारिश के बचेंगे, बल्कि ठंड से भी बचे रहेंगे। हेलमेट में एंटी-फॉग विजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी विजन क्लियर रहे।यह भी पढ़ें- कितने CC का इंजन, कितना है RPM; गाड़ी के लिए क्या होता है इन बातों का मतलब?
बाइक तेज स्पीड न चलाएं
बारिश में सड़के फिसलन भरी हो जाती हैं, जिसपर बाइक को सही से कंट्रोल करना मुश्किल होता है। ऐसे में बाइक को धीमी गति में चलाएं। धीमी गति से बाइक चलाने से ब्रेक लगाने पर वह फिसलती नहीं है, जिससे आप हादसों से बचे रहते है।
ब्रेक सही से करें इस्तेमाल
बरसात में आपको अचानक ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से बाइक स्किड कर सकती है। इसलिए बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक का संतुलित तरीके से इस्तेमाल करें। ब्रेक को अचानक लगाने से अच्छा उसे धीरे-धीरे लगाएं ताकि बाइक पर कंट्रोल बना रहे।लाइटिंग और विजिबिलिटी का रखें ध्यान
रात में विजिबिलिटी वैसे ही कम होती है और बारिश होने से यह और भी कम हो जाती है। इसलिए बाइक चलाने से पहले यह चेक करें कि वे सही से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा बाइख के रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर्स भी सही से रखें।यह भी पढ़ें- बारिश के दौरान किन बातों का ध्यान रखकर करें इलेक्ट्रिक कार को चार्ज, पढ़ें पूरी खबर