Sunroof in Car: गर्मियों में गाड़ी के इस खास फीचर के होते हैं बड़े नुकसान, जानें डिटेल
देश में कुछ फीचर्स के साथ आने वाली कारों को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनमें से एक फीचर Sunroof भी है। कई कंपनियों की ओर से ग्राहकों की पसंद के कारण सनरूफ को कई कारों में दिया जाता है। लेकिन Car में इस बेहतरीन फीचर के कुछ नुकसान भी होते हैं। गर्मियों में किस तरह का नुकसान सनरूफ से होता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में हर महीने बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। कारों में कुछ फीचर्स को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इस लिस्ट में Sunroof भी ऐसा फीचर है, जो काफी पसंद किया जाता है। लेकिन गर्मियों के समय इस फीचर के साथ आने वाली कारों में कुछ नुकसान भी होते हैं। जिसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Car में Sunroof के नुकसान
गर्मियों के दौरान Car में Sunroof जैसे फीचर का एक नुकसान यह होता है कि गाड़ी में सफर करते हुए ज्यादा गर्मी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सामान्य कार की छत पूरी तरह से कवर्ड और मेटल से बनी हुई होती है। इसके अलावा अंंदर की ओर से उसको खास परत के साथ बनाया जाता है, जिससे सूरज की रोशनी से छत गर्म होने पर भी गाड़ी के अंदर ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होती। लेकिन सनरूफ के साथ आने वाली कारों में छत का बड़ा हिस्सा शीशे से कवर्ड होता है। जिससे गाड़ी अंदर से ज्यादा गर्म हो जाती है।
एसी को करना पड़ता है ज्यादा काम
सनरूफ वाली गाड़ी में एसी को भी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूरज की रोशनी के कारण गाड़ी अंदर से काफी गर्म होती है। ज्यादा गर्म होने के कारण एसी को ज्यादा तेज चलाना पड़ता है। जिससे एसी को अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है।यह भी पढ़ें- Car Tips: Dead Pedal कार में क्यों होता है जरूरी, जानें क्या होते हैं फायदे