Move to Jagran APP

डीजल कार चलाते समय कर दी ये तीन बड़ी गलतियां तो हो जाएगा नुकसान, रखें इन बातों का ख्याल

अगर आप एक डीजल कार के मालिक है तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जो डीजल इंजन वाली कार के साथ नहीं करनी चाहिए।(जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 27 May 2023 09:28 AM (IST)
Hero Image
डीजल कार चलाते समय कर दी ये गलतियां तो हो जाएगा हजारों का नुकसान
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जब से भारत में BS6 फेस 2 का नियम लागू हुआ है तब से कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीजल इंजन वाली कारों को बंद कर दिया है। हालांकि अभी भी भारतीय बाजार में कई ऐसी डीजल इंजन के साथ सेल की जाने वाली कारें मौजूद है। वहीं बाजार में अभी भी कई लोग डीजल इंजन वाली कार को चला रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है डीजल कार को चलाने में और पेट्रोल कार को चलाने में खास अंतर होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी 3 गलती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डीजल इंजन वाली कार के साथ नहीं करनी चाहिए।

टैंक में कम फ्यूल न रखें

कार में इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है। इंजन कॉम्पोनेंट्स के लिए डीजल एक तरह के लुब्रिकेंट का काम करता है। अगर इसमें फ्यूल कम हो जाएगा, तो फ्यूल पंप कंबशन चेंबर में हवा फेंक सकता है। जिसके कारण इंजन के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुच सकता है। कम फ्यूल में अगर आप कार को चलाएगें तो इसके कारण फ्यूल पंप पर दबाव पड़ सकता है, इससे और भी नुकसान हो सकता है। इसलिए टैंक में हमेशा पर्याप्त ईंधन रखें इससे  फ्यूल पंप बेहतर काम करेगा।

इंजन स्टार्ट होते ही कार न चलाए

कभी भी कार हमेशा इंजन शुरू करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चहिए। डीजल इंजन के साथ ऐसा करना आपको काफी भारी और महंगा पड़ सकता है। इंजन को शुरू करने के बाद, इसे गर्म करने के लिए कुछ समय इंतजार करना चहिए। इससे इंजन भी लंबे समय के लिए चलेगा और बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी।

RPM का रखें ख्याल

आपको बता दें, आरपीएम पर कार चलाना डीजल इंजन और ट्रांसमिशन दोनों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इसके कारण इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है। इतना ही नहीं ये आपके कार के उम्र पर भी असर पड़ता है। इसलिए आरपीएम का खास ख्याल रखें।