कार की हेड या टेललाइट में भर गया है पानी? अपनाएं ये तरीके, चुटकियों में खत्म हो जाएगी दिक्कत
Car Care Tips कम रोशनी या अन्य परेशानियों के चलते आपको अंधेरे में सुरक्षित ड्राइविंग करना मुश्किल साबित हो सकता है। अगर कार की हेडलाइट या टेललाइट में नमी आ जाती है तो उसे सही करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 02:06 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रात में कार चलाते समय उनकी हेडलाइट और टेललाइट का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर ये ठीक नहीं हैं तो कम रोशनी या अन्य परेशानियों के चलते आपको अंधेरे में सुरक्षित ड्राइविंग करना मुश्किल साबित हो सकता है। अमूमन कार के इन दोनों कंपोनेंट में नमी हो जाती है। इलके चलते रात के समय कार के अंदर से सड़क पर देखना मुश्किल हो जाता है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, अगर आपकी कार की हेडलाइट या टेललाइट में नमी आ गई है तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है।
हेडलाइट कैसे सही करें
अगर कार की हेडलाइट में नमी आ जाती है तो उसे सही करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। सबसे पहले आपको कार की हेडलाइट खोल लेनी है। इसे खोलने के बाद आपको एक लिंट-फ्री कपड़े का इस्तेमाल करके हेडलाइट असेंबली में नमी को पोंछना है। लिंट-फ्री कपड़े से सभी नमी को हटाने के बाद, सिलिका जेल पैक अंदर रख दें।इसकी मदद से लाइट के अंदर की नमी को कम किया जा सकता है क्योंकि यह अपने आसपास मौजूद नमी को पूरी तरह से अवशोषित कर लेता है। जेल पैक को अंदर ऐसी जगह पर चिपका दीजिए जहां से रोशनी न रुके। आप इस समस्या को सही करने के लिए हेडलाइट पर नया सीलेंट भी लगा सकते हैं। इसके बाद इसे पहला की तरह ही ढंग से माउंट कर दें। इन छोटी सी तरकीबों की मदद से कार की हेडलाइट में आई नमी को पूरी तरह से सही किया जा सकता है।
टेललाइट कैसे सही करें
हेडलाइट के साथ कार की टेललाइट में इस समस्या को देखा जाता है। इसको सही करन के लिए आपको सबसे पहले तो इसे खोल लेना है। टेललाइट को खोलने के बाद लाइट असेंबली के पीछे की तरफ होने वाले हाउसिंग सील कैप को खोलकर इसमें से बल्ब को बाहर निकाल दें। बल्ब बाहर आने के बाद असेंबली के आस-पास होने वाले पानी को बाहर निकाल दें।
आप इसे हेयर ड्रायर से भी अच्छी तरह से सुखा सकते हैं। टेल लाइट के अंदर और बाहर के पार्ट को पूरी तरह साफ होकर सूखने के बाद इसे फिर से असेंबल कर दीजिए। अगर आपको लगता है कि कार की टेललाइट का कोई भाग टूटा है जिसकी वजह से इसके अंदर पानी गया तो उसे बदल लीजिए नहीं तो जैसे ही आपकी बारिश या कीचड़ में जाएगी तो टेललाइट फिर से पहले की तरह हो जाएंगी।