Best Mileage CNG Car: आज ही घर ले आएं सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये CNG कारें
अगर आप भी ऐसी कार खरीदने का सोच रहे हैं जो सस्ती और माइलेज के मामले में बेहतरीन हैं क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसी बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में जो आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगी
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 07:19 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब से ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है, तब से लोगों सीएनजी कारों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप नई सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं माइलेज के मामले में बेस्ट हो तो, नीचे आपको कुछ सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में फिट तो बैठेगे ही साथ ही साथ आपके परिवार के लिए बेहतर साबित होगी।
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki ऑल्टो पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। अपने किफायती कीमतों के लिए जाने जानी वाली ऑल्टो देश की बेस्टसेलिंग मॉडल है। इस हैचबैक कार में 0.8-लीटर इंजन दिया गया है, जो सीएनजी द्वारा चलने पर 40 PS की पावर और 60 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। ऑल्टो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 4.56 से 4.60 (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Grand i10 Nios ग्रैंड Grand i10 Nios माइलेज के मामले ऑल्टो से कम है, लेकिन इसमें ऑल्टो की तुलना में कई अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। Grand i10 Nios 28.5 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.84 से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hyundai Santro Hyundai Santro को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कीमत के अनुसार इसका लुक बेहतरीन है। छोटी परिवार के लिए ये गाड़ी बिल्कुल फिट बैठती है। CNG 1.2-लीटर के 4 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 60 पीएस की पावर और 85 एनएम का टार्क पैदा करती है। वहीं, सेंट्रो सीएनजी 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। वहीं, सैंट्रो सीएनजी की 5.92 से 6.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।