Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बड़ी फैमिली के लिए ये हैं भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, माइलेज और कीमत दोनों बजट फ्रेंडली

Top 5 Affordable 7 Seater Cars in India अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती 7 सीटर कार के बारे में बता रहे हैं। यह 7 सीटर कार किफायती होने के साथ ही माइलेज भी शानदार है। आइए विस्तार में जानते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 15 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
भारती की 5 सबसे सस्ती 7 सीटर कार।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बहुत से लोग ऐसे है जो अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं। इसके लिए वह 7 सीटर कार खरीदना पसंद करते हैं। जिसकी वजह से 7 सीटर गाड़ियों की मांग शुरू से ही भारतीय मार्केट में बनी रहती है। हम यहां पर आपको भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में बता रहे हैं। जो एक बड़ी फैमिली के लिए किफायती होने के साथ ही 10 लाख रुपये के अंदर आती है।

Maruti Eeco

भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Maruti Eeco है।

  • कीमत- Maruti Eeco की एक्स-शोरूम कमत 5.32 लाख रुपये से लेकर 6.58 लाख रुपये तक है।
  • कलर ऑप्शन- मेटैलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक ब्रिस्क ब्लू, मेटालिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड व्हाइट।
  • ट्रांसमिशन- Eeco में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 81 PS का पावर और 104.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। CNG वेरिएंट में यही इंजन 72 PS का पावर और 95 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.71kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 26.78 kmpl है।
  • सेफ्टी फीचर्स- डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Maruti Eeco

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, रेंज और फीचर्स भी शानदार

Renault Triber

सबसे सस्ती 7 सीटर कार की हमारी इस लिस्ट में अगला नंबर Renault Triber का है।

  • कीमत- Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच में है।
  • वेरिएंट- RXE, RXL, RXT, और RXZ।
  • कलर ऑप्शन- आइस कूल व्हाइट, सीडर ब्राउन, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक और ब्लैक रूफ।
  • बूट स्पेस- Triber में 84 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे तीसरी पंक्ति को मोड़कर 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ट्रांसमिशन- रेनॉल्ट ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • सेफ्टी फीचर्स- चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • ये भी हैं फीचर्स- एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्लेृ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

Renault Triber

Maruti Ertiga

  • कीमत- मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये तक के बीच है।
  • वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi और ZXi+। VXi है। ZXi ट्रिम वैकल्पिक CNG किट के साथ आती है।
  • कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, मेटालिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मेटालिक ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर।
  • बूट स्पेस- इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • ट्रांसमिशन- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103 PS का पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वेरिएंट 88 PS का पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 kmpl और सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.11km/kg है।
  • सेफ्टी फीचर्स- डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है।
  • फीचर्स- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Ertiga

Mahindra Bolero Neo

भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार में Mahindra Bolero Neo भी शामिल है।

  • कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये के बीच है।
  • वेरिएंट- N4, N8, N10 और N10(O)।
  • कलर ऑप्शन- नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज।
  • बूट स्पेस- इस कार की 384 लीटर की बूट स्पेस दिया गया है।
  • ट्रांसमिशन- इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है, जो 100 PS का पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • सेफ्टी फीचर्स- डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स- 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo

Maruti Ertiga Tour

भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार की हमारी इस लिस्ट में Maruti Ertiga Tour भी शामिल है।

  • कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये से 10.70 लाख रुपये के बीच है।
  • कलर ऑप्शन- पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक।
  • ट्रांसमिशन- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 103 पीएस का पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसी इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट 88 पीएस का पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- इसका पेट्रोल वेरिएंट 21.10 kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 26.54 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है।
  • सेफ्टी फीचर्स- डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स- इसमें 4 स्पीकर, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Ertiga Tour

यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में अपनी कार इंश्योरेंस में जरूर करवाएं ये 4 एड-ऑन, रहेंगे टेंशन फ्री