Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

200cc सेगमेंट की 5 सबसे सस्ती बाइक्स, लिस्ट में Honda और Bajaj की मोटरसाइकिल शामिल

अगर आप 200cc सेगमेंट की बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर आपको 200 सीसी सेगमेंट में आने वाली टॉप-5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। यह बाइक बेहतरीन लुक के साथ आने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती है। यह बाइक चंद सेकंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
200 cc सेगमेंट में आने वाली टॉप 5 बाइक्स।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट दुनिया के सबसे बड़ी मार्टेक में से एक है। देश में 200 सीसी सेगमेंट की बाइक का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हर साल कोई न कोई नई बाइक बाजार में लॉन्च होती है। अगर कोई इस सेगमेंट में मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है, तो उनके पास ऑप्शन मिलती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर 200 सीसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस सेगमेंट में पॉपुलर होने के साथ ही काफी सस्ती भी है। आइए जानते हैं 200 सीसी सेगमेंट में आने वाली टॉप-5 बाइक्स के बारे में।

Honda Hornet 2.0

  • कीमत- होंडा हॉर्नेट 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,000 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक।
  • इंजन- इसमें नया सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 184.4cc इंजन दिया गया है। यह 17.2PS की पावर और 15.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है उनकी यह बाइक शहर में 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 55.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स के लिए ऑल-एलईडी का फीचर्स दिया गया है। फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और गियर इंडिकेटर, हज़ार्ड लाइट, इंजन किल स्विच, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच और सिंगल-चैनल ABS जैसी फीचर्स से लैस किया गया है।

Honda Hornet 2.0

यह भी पढ़ें- दो लाख की कम कीमत में आती हैं ये 5 बाइक, लिस्ट में Bullet 350 और KTM Duke शामिल

Hero XPulse 200 4V

  • कीमत- यह दो वेरिएंट में आती है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 147,391 रुपये और प्रो वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम 154,766 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड, मेट नेक्सस ब्लू व्हाइट, टेक्नो ब्लू मेट ब्लैक, सिंगल पर्ल फेडलेस व्हाइट।
  • इंजन- इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड 4-वाल्व, 199.6cc इंजन दिया गया है, जो 19.1PS की पावर और 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- यहा बाइक शहर में 51.59kmpl और हाईवे पर 42.28kmpl प्रदान करता है।
  • अन्य फीचर्स- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल-एलसीडी यूनिट में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप-मीटर रीडिंग, रियल-टाइम माइलेज, इको मोड, गियर पोजिशन, ऑल-एलईडी हेडलैंप, उच्च क्षमता वाला कंसोल-माउंटेड यूएसबी पोर्ट, क्लोज्ड-लूप हैंडलबार नकल गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

650

Honda CB200X

  • कीमत- होंडा CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1,46,999 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- मैट सेलेन सिल्वर मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड और पर्ल नाइटस्टार ब्लैक।
  • इंजन- इसमें 184.4cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 17.26 PS की पावर और 15.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 km का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- डिजिटल डैशबोर्ड जो गति, तय की गई दूरी, इंजन आरपीएम, खाली होने की दूरी, बैटरी वोल्टेज, घड़ी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एकीकृत एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ नकल गार्ड, एक एलईडी टेललैंप, स्प्लिट-सीट सेटअप, एक इंजन किलस्विच, हैज़र्ड स्विच और सिंगल-चैनल ABS दिए गए हैं।

Honda CB200X

Bajaj Pulsar NS200

  • कीमत- बजाज पल्सर NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,57,427 रुपये है।
  • इंजन- इसमें 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 24.5PS की पावर और 18.74Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक महज 4.21 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • माइलेज- शहर में 40.84kmpl और हाईवे पर 40.36kmpl का माइलेज देती है। बाइक में 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स- LED हेडलाइट के साथ LED DRLs, कॉल और SMS अलर्ट, फोन की बैटरी, सिग्नल लेवल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और बेसिक टेल-टेल लाइट के साथ, NS200 डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, पल्सर NS200 में 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक है, जिसमें मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS जैसे फीटर्स दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar NS200

KTM Duke 200

  • कीमत- अपडेटेड KTM 200 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 1,98,317 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, डार्क गैल्वेनो और सिल्वर मेटैलिक मैट।
  • इंजन- बाइक को पावर देने के लिए 199.5cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 25PS की पावर और 19.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 33 km का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर की जानकारी मिलती है। इसमें RPM अलर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, केटीएम 200 ड्यूक में डुअल-चैनल ABS, सुपरमोटो मोड और रियर व्हील को लॉक करने और बाइक को स्लाइड करने के लिए रियर में ABS को बंद कर सकते हैं।

KTM Duke 200

यह भी पढ़ें- 150cc इंजन वाली 5 सबसे सस्ती बाइक, Bajaj से लेकर Yamaha की मोटरसाइकिल हैं लिस्ट में शामिल