Move to Jagran APP

350cc सेगमेंट की 5 सबसे सस्ती बाइक, लिस्ट में Royal Enfield और Honda की बाइक शामिल

हम यहां पर आपको 350cc सेगमेंट में आने वाली सबसे सस्ती 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Royal Enfield से लेकर Jawa और होंडा की बाइक शामिल है। यह बाइक कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इतना ही नहीं इनमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 17 Aug 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
350cc इंजन सेगमेंट की 5 सबसे सस्ती बाइक की लिस्ट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मोटरसाइकिल को लेकर भारतीयों बेहद क्रेज है। गांव-कस्बों की सड़कों पर धूल उड़ाती बाइक और धक-धक आवाज से लोग काफी आकर्षित भी होते हैं। वहीं, आजकल धड़ल्ले से युवा पावरफुल बाइक्स का सहारा लेते हैं। ऐसे में जो लोग इन दिनों अपने लिए नई पावपफुल बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें हम यहां पर 350cc की आने वाली सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

Royal Enfield Classic 350

  1. कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये तक के बीच है।
  2. वेरिएंट- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो वेरिएंट सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS में आती है।
  3. इंजन- इसमें 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.21Ps की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है।
  4. माइलेज- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  5. अन्य फीचर्स- यह 350cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। इसमें एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Royal Enfield Classic 350

Jawa 350

  1. कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.23 लाख रुपये है।
  2. वेरिएंट- यह बाइक दो वेरिएंट में आती है, जो स्पोक व्हील और अलॉय व्हील है।
  3. कलर ऑप्शन- यह 7 कलर ऑप्शन में आती है, जो क्रोम स्टाइल मैरून, मिस्टिक ऑरेंज, व्हाइट, ब्लैक डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक है।
  4. इंजन- इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 22.5PS की पावर और 28.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी दिया गया है, जो ट्रैफिक ड्राइविंग बेहतर करता है।
  5. माइलेज- यह शहर में 32.03 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 28.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  6. अन्य फीचर्स- यह 350cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। जावा 350 में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज रीडिंग दिखाई देते हैं। इसके अलावा यह डिजिटल फ्यूल रीडआउट, इको इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और ट्रिप एफ जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
Jawa 350

Royal Enfield Bullet 350

  1. कीमत- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक है।
  2. कलर ऑप्शन- मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक कलर, मिलिट्री सिल्वर रेड, मिलिट्री सिल्वर ब्लैक शेड, मैरून, ब्लैक और ब्लैक गोल्ड कलर है।
  3. इंजन- इसमें 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.4PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
  4. माइलेज- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लेकर कंपनी का दावा है कि उनकी यह बाइक 35kmpl से 40 kmpl तक का माइलेज देती है।
  5. अन्य फीचर्स- यह 350cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल स्क्रीन ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और अन्य बुनियादी टेलटेल लाइट दिखाई देती है। यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट के साथ USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।
Royal Enfield Bullet 350

Honda Hness CB350

  1. कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक है।
  2. वेरिएंट- यह चार वेरिएंट में आती है, जो DLX, DLX Pro, DLX Pro क्रोम और हाई-एंड लिगेसी एडिशन है।
  3. कलर ऑप्शन- प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, मैट मार्शल-ग्रीन मेटैलिक और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक।
  4. इंजन- इसमें 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, काउंटरबैलेंस्ड इंजन दिया गया है, जो 21PS की पावर और 30Nm की टॉर्क जरनेट करता है। इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
  5. माइलेज- होंडा H’ness CB350 शहर में 45.8kmpl और हाईवे पर 42.17kmpl का माइलेज देती है।
  6. अन्य फीचर्स- यह 350cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। यह बाइक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है, लेकिन इसमें स्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक LCD पैनल दिया गया है, जो ओडोमीटर, औसत माइलेज, फ्यूल और बैटरी-लेवल इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी चीजों के बारे में पता चलता है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, सेगमेंट-फर्स्ट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हैजर्ड लाइट दी गई है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। वहीं, यह स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल फीचर राइडर को कॉल रिसीव करने, टेक्स्ट अलर्ट प्राप्त करने, म्यूजिक बजाने, मौसम की जांच करने और चलते-फिरते वॉयस नेविगेशन का उपयोग करने में मदद करता है।
Honda Hness CB350

Royal Enfield Meteor 350

  1. कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये तक है।
  2. वेरिएंट- फायरबॉल, स्टेलर, ऑरोरा और सुपरनोवा। सभी में डुअल-चैनल ABS है।
  3. कलर ऑप्शन- यह चार कलर ऑप्शन में आती है, जो ब्लैक, ब्लू, मैट ग्रीन और रेड है।
  4. इंजन- रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में J-सीरीज 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.4PS की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  5. माइलेज- रॉयल एनफील्ड Meteor 350 की शहर में 41.88kmpl और हाईवे पर 38.77kmpl माइलेज देती है।
  6. अन्य फीचर्स- यह 350cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। इसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा वेरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जबकि इसके ऑरोरा वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर हैं। वहीं, क्रूजर में स्प्लिट सीट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्टैण्डर्ड दिया गया है।
Royal Enfield Meteor 350