Move to Jagran APP

ये हैं टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें इनकी कीमत और खासियत

इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है। अगर आपका भी मन ईवी खरीदने का है तो आज की खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएगें जिन्हें जानकर आप अपने लिए एक बेस्ट ईवी सेलेक्ट कर पाएंगे।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:08 AM (IST)
Hero Image
टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें कीमत और इनके फीचर्स
नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं। पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव के कारण ईवी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है। इस कारण लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है। चलिए जानते है टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में।

Bajaj Chetak Electric Scooter

भारतीय बाजार में बजाज एक काफी बड़ा ब्रांड है। बजाज चेतक में 3kW क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 85 से 95 किलोमीटर तक की रेंज देती है। ये बैटरी कुल 5 घंटे का समय चार्ज होने में लगाती है। इस स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये है। इसका साथ ही आपको बता दे कंपनी इस बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी देती है।

Ather 450X

एथर 450X को काफी आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इस ईवी स्कूटर की कीमत 1.26 लाख और 1.45 लाख रुपये है । इस स्कूटर में बैटरी 2.9 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। Ather 450X 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.41 सेकेंड में पकड़ सकती है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर को टक्कर देने वाले बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब है।

Okinawa Ridge +

ये एक ईवी स्कूटर है जिसकी कीमत 66,094 रुपये है। इसका मोटर 800 वाट की पावर जनरेट करती है। इसमें फ्रंट और रियर दोनो ड्रम ब्रेक है। आपको बता दें ये ईवी कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर कुल 120 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Okinawa i Praise+

इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इस स्कूटर में डिटैचेबल लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया। जिसे आप घर पर ही चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की बैटरी रेंज 160- 180 किलोमीटर है। इस स्कूटर की कीमत 1.05 लाख रुपये है।

Hero Electric Optima E2

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 67,119 रुपये है। ये कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसके साथ ही कंपनी ने इसके चार रंग में लॉन्च किया है। इसका मोटर 250 वाट की बिजला पैदा करता है। ये कुल दो अलग- अलग मॉडल में आती है। सिटी स्पीड (HX) और कम्फर्ट स्पीड (CS)(LX)।