Move to Jagran APP

10 लाख से कम कीमत में आने वाली Maruti, Hyundai, Tata की टॉप हैचबैक कारें, माइलेज और फीचर्स भी है बेहतर

अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर 10 लाख ऑन-रोड में आने वाली मारुति हुंडई और टाटा की टॉप-5 कारों के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में हुंडई की Grand i10 Nios से लेकर मारुति सेलेरियो टाटा टियागो तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
10 लाख के अंदर आने वाल हुंडई की टॉप 5 कारें
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जो लोग 10 लाख रुपये तक में अच्छे लुक-फीचर्स और माइलेज वाली हैचबैक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है, उनके लिए हम ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। जिनकी ऑन-रोड कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कारें बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। इतना ही नहीं इनका माइलेज भी काफी शानदार है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Hyundai Grand i10 Nios

  • कीमत- हुंडई ग्रैंड i10 निओस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है। अगर इसके बेस वेरिएंट को आप दिल्ली में खरीदने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 31,104 रुपये RTO, 33,600 रुपये इंश्योरेंस और फास्टैग के लिए 600 रुपये देने पड़ेंगे। जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 6,57,605 रुपये पहुंच जाती है।
  • वेरिएंट- एरा, मैग्ना, कॉर्पोरेट, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा।
  • कलर ऑप्शन- एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू, अमेजन ग्रे और फायरी रेड, साथ ही स्पार्क ग्रीन विद एबिस ब्लैक रूफ और एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन में आती है।
  • इंजन- ग्रैंड i10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 18 kmpl का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Grand i10 Nios

यह भी पढ़ें- गाड़ी में Alloy Wheels को लगवाने के मिलते हैं बड़े फायदे, जंग से बचाव और ड्राइविंग को करते हैं बेहतर

Maruti Celerio

  • कीमत- मारुति की ओर से Celerio को भी कम कीमत में लाया जाता है। इस कार के LXI वेरिएंट को आप दिल्ली में खरीदने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 22,290 रुपये RTO, 27,632 रुपये इंश्योरेंस और फास्टैग के लिए 600 रुपये, स्‍मार्ट कार्ड के लिए 885 रुपये और चार हजार रुपये एमसीडी चार्ज के देने पड़ेंगे। जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 5,91,907 रुपये पहुंच जाती है।
  • वेरिएंट- LXI, VXI, ZXI। पेट्रोल, सीएनजी। मैनुअल और ऑटोमैटिक।
  • कलर ऑप्शन- कैफीन ब्राउन, सॉलिड फायर रेड, गिल्‍स्‍ट्रिंंग ग्रे, पर्ल मैडनाइट ब्‍लैक, सिल्‍की सिल्‍वर, स्‍पीड ब्‍लू, आर्टिक वाइट कलर ऑप्शन में आती है।
  • इंजन- मारुति सिलेरियो में एक लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 62.62 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी LXI वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल में 25.24 kmpl का माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, फ्रंट केबिन लैंप, मैनुअल एसी, पावर स्‍टेयरिंग, डिस्‍टेंस टू एंपटी, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago

  • कीमत- टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है। अगर इसे आप इसके बेस वोरिएंट XE को दिल्ली में खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए 22,596 रुपये RTO, 33,544 रुपये इंश्योरेंस के देने पड़ेंगे। जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 6,21,040 रुपये पहुंच जाती है।
  • वेरिएंट- XE, XM, XT, XE, XTA, XZ, XZA।
  • कलर ऑप्शन- फ्लेम रेड, ओपल रेड, टॉर्नेडो ब्‍लू, डेटोना ग्रे।
  • इंजन- इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 PS की पावर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 20.94 kmpl की माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- ड्यूल टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीट, डिस्‍टेंस टू एंपटी, गियर शिफ्ट डिस्‍प्‍ले, एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen C3

  • कीमत- सिट्रॉएन की ओर से सी3 को ऑफर किया जाता है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है। अगर इसे आप इसके बेस वोरिएंट को दिल्ली में खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए 54,720 रुपये RTO, 28,433 रुपये इंश्योरेंस के देने पड़ेंगे। जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 7,07,603 रुपये पहुंच जाती है।
  • वेरिएंट- Live, Feel, Shine।
  • कलर ऑप्शन- पोलर वाइट, प्‍लेटिनम ग्रे, स्‍टील ग्रे, कॉस्‍मो ब्‍लू।
  • इंजन- इसमें 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 19.3 kmpl की माइलेज देती है।
  • अन्य फीचर्स- कनेक्टिड एप के साथ 38 स्‍मार्ट फीचर, 26 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- खास टायर और लाइट्स के साथ करें कार को तैयार, ऑफ रोडिंग में नहीं आएगी परेशानी