Move to Jagran APP

Top Petrol Cars: मारुति की इन कारों में मिलता है 22 किमी से ज्यादा माइलेज, देखें लिस्ट

Best Mileage Petrol Cars in India हम यहां पर आपको मारुति सुजुकी की उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो 20 से 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही ये कारें 7 लाख रुपये से कम में आती है। मारुति की इन कारों की लिस्ट में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Swift भी सामिल हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Published: Sat, 15 Jun 2024 11:00 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2024 11:00 PM (IST)
मारुति की ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मारुति की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा ज्यादा माइलेज देने वाली कार की डिमांड रहती है वो भी अफॉर्डेबल कीमत पर। हम यहां पर आपको मारुति सुजुकी की सबसे उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 22 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है। इसके साथ ही ये अफॉर्डेबल प्राइज पर आती हैं।

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की Swift देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। यह कार मई 2024 में 19,393 युनिट बिकी है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह कार 4,300 rpm पर 111.7 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.8 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- CNG Cars Under RS 8 Lakh: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये CNG कारें, कीमत 8 लाख से भी कम

Maruti Suzuki Celerio

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 25.24 किमी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 5.36 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs 7.05 लाख तक जाती है।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी अल्टो K10 की अभी तक 50 लाख तक की युनिट की बिक्री हो चुकी है। इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.39 किमी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 24.90 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये हैं।

यह भी पढ़ें- Affordable SUVs: ये हैं सबसे अफोर्डेबल और सुरक्षित देसी एसयूवी, शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर में 1।2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 80.46 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.4 किमी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.61 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.39 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति की यह कार भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 हॉर्सपावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.35 किमी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.94 किमी का माइलेज देती है। इस कार की बेस मॉडल की क़ीमत 6.66 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत 9.88 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें- कम दाम में उठाएं सनरूफ का मजा, ये हैं 10 लाख से कम में आने वाली गाड़ियां


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.