Move to Jagran APP

Best Mileage Bikes: भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल, लिस्ट में कई बाइक्स शामिल

Best Mileage Motorcycles बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की ड्राइविंग रेंज 330 किलोमीटर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स कौन सी है। वहीं वह किन फीचर्स के साथ आती है और उनकी कीमत कितनी है। वहीं यह बाइक कम तेल में आपको ज्यादा माइलजे ऑफर करती हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 06 Jul 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया। यह बाइक दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल होने के साथ ही भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी बन गई है। कंपनी दावा कर रही है उनकी यह बाइक 330 किमी का ड्राइविंग रेंज देगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स कौन सी है।

बाइक्स इंजन पावर टॉर्क माइलेज कीमत (एक्स-शेरूम)
Bajaj Freedoom 125 CNG 125cc 9.3bhp 9,7Nm 330km (रेंज) 95,000
Honda Livo Drum 109.51cc 8.79bhp 9.30Nm 74km 78,500
Bajaj Platine 100 102cc 8.02bhp 8.05Nm 72km 67,808
Hero Splendor Plus 97.2cc 8.02bhp 8.05Nm 73 km 75,141
TVS Sport 109.7cc 8.19bhp 8.7Nm 70km 59,881
Honda Shine 98.98cc 7.38bhp 8.05Nm 65km 65,900

Honda Livo Drum

होंडा की यह बाइक 109.51 cc के इंजन के साथ आती है, जो 8.79 PS का पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है ये 74 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूप कीमत 78,500 रुपये है।

यह भी पढ़ें- इन 8 तरीकों से बढ़ाएं बाइक की माइलेज, पैसे की होगी बचत

Bajaj Platina 100

बजाज ऑटो की यह बेहद पॉपुलर बाइक है, खासकर माइलेज को लेकर। इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी की तरफ से कहा जाता है यह एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बाइक 102 cc के इंजन के साथ आती है, जो 7.79 bhp का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Platina 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये है।

Hero Splendor Plus

हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक भारते में बेहत पॉपुलर है। ये बाइक आपको सड़क पर हर 10वें चालक के पास दिख जाएगी। इस बाइकी की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 है। यह बाइक 97.2 cc इंजन के साथ आती है, जो 8.02 PS का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 73 किलोमीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें- मोटर इंश्योरेंस कवर लैप्‍स हो जाए तो कैसे रिन्यू कराएं? यहां जानें पूरा प्रोसेस

TVS Sport

टीवीएस मोटर की यह बाइक दो मॉडल के साथ आती है, एक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59,881 रुपये और दूसरे की कीमत 71,223 रुपये है। यह बाइक में 109.7 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.19 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के माइलजे की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती है।

Honda Shine 100

होंडा कंपनी की यह बाइक लोगों में काफी पॉपुलर है। इस बाइक में 98.98 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.38 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें- बाइक का इंश्योरेंस कैसे कर सकते है ट्रांसफर, जानिए सबकुछ