Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत में मिलने वाले 5 सबसे पावरफुल पेट्रोल स्कूटर, लिस्ट में TVS और BMW के स्कूटर शामिल

भारतीय मार्केट में स्कूटरों की पॉपुलिरीटी बढ़ती जा रही है। दरअसल इसे शहरी और डेली इस्तेमाल के लिए काफी सुविधाजनक माना जाता है। इन्हें हर उम्र और महिला और पुरष आसानी से चला सकते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में TVS Suzuki Aprilia Yamaha और BMW के स्कूटर शामिल है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
भारत के 5 सबसे सबसे पावरफुल पेट्रोल स्कूटर।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कूटर को आमतौर पर रोजाना इस्तेमाल के रूप में देखा जाता है। इसमें बाइक के मुकाबले थोड़ा आराम मिलता है। वहीं, बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो स्कूटर भी काफी पावरफुल चाहते हैं। भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्कूटर आते हैं, जो बेहद पावरफुल है। हम यहां पर आपको ऐसे ही 5 पावरफुल पेट्रोल स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।

TVS Ntorq Race XP

TVS की आना वाला यह स्कूटर काफी पावरफुल स्कूटर है। इसमें 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.3bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 54.33 kmpl का माइलेज है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,491 रुपये है।

TVS Ntorq Race XP

Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street में 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.7PS की अधिकतम पॉवर और 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक लीटर में 48 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,301 रुपये से 1.15 लाख रुपये तक है।

Suzuki Burgman Street 125

Aprilia SXR 160

SXR160 में 160cc का BS6-अनुरूप एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 10.9PS की पावर और 11.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है।

Aprilia SXR 160

Yamaha Aerox 155

यामाहा ऐरॉक्स 155 में 155cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 15PS की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 48.62 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये से लेकर 1.51 लाख रुपये तक है।

Yamaha Aerox 155

BMW C 400 GT

BMW के स्कूटर को हाल ही में यूरो 5 मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है। इसमें 350cc सिंगल-सिलेंडर मोटर लगाया गया है, जो 34.5PS की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 28.6 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 11.25 लाख रुपये है।

BMW C 400 GT

यह भी पढ़ें- Hero Glamour 2024 Vs Honda Shine: 125 सीसी की किस बाइक को लाएं घर, खरीदने से पहले जान लीजिए