Move to Jagran APP

खरीदने जा रहे नई CNG SUV तो ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, 28 km तक की है माइलेज

New CNG SUV Car अगर आप नई CNG SUV कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको ऐसी 5 CNG SUV कार के बारे में बता रहे हैं जो 28 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही यह कारें बेहतरी फीचर्स और डिजाइन के साथ आती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Published: Mon, 01 Jul 2024 11:45 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:45 PM (IST)
अच्छा माइलेज देने वाली CNG SUV कारें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों में CNG कारों की डिमांड जबरदस्त रहती है। इन कारों में लोगों को पेट्रोल या डीजल के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलता है। अगर आप भी एक CNG कार लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। भारत में सबसे अधिक बिक्री करने वाली कंपनियां मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और टाटा मोटर्स है। जिनकी CNG वाली कारें भी ज्यादा मात्रा में बिकती है। हम यहां पर आपको ऐसी 5 CNG SUV कारों के बारे में बता रहे हैं, जो बेहतरीन माइलेज के साथ आती है।

Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी की यह कार भारत में तेजी से बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार ने अप्रैल, 2023 में लॉन्च होने के बाद 10 महीने के अंदर 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार किया। यह कार 998 cc और 1197 cc इंजन वेरिएंट के साथ आती है, जो क्रमश: 76.43 bhp और 98.69 bhp का पावर और 147.6 Nm और 113 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसकी सीएमजी वेरिएट 28.51 kmpl का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 8,46,500 रुपये है।

Maruti Suzuki Fronx

यह भी पढ़ें- जुलाई में लॉन्च होंगी ये सभी कारें, Mercedes-BMW के मॉडल शामिल

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी की यह दूसरी सीएनजी कार है, जिसने भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है। यह कार 1462 cc के इंजन के साथ आती है, जो 86.63 bhp का पावर और 198 mm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो यह कार 25.51 km/kg का रेंज देती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.64 Lakh रुपये है।

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Grand Vitara

हमारी इस लिस्ट में तीसरी कार भी मारुति सुजुकी की ही है। मारुति सुजुकी की यह कार आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है। यह कार 1462 cc इंजन के साथ आती है, जो 87 bhp का पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार 26.6 km/kg का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एस्क-शोरूम कीमत 13.15 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

यह भी पढ़ें- फैमिली पैक फीचर्स के साथ आती है ये कारें, कीमत 12 लाख से कम

Hyundai Exter

हुंडई की इस कार की डिमांड बीते कुछ वर्षों में लगातार देखने के लिए मिली है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। हुंडई एक्सटर में 1197 cc का इंजन दिया गया है, जो 67.72 bhp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह कार 27.1 km/kg का माइलेज देती है। हुंडई एक्सटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 9.16 रुपये हैं।

Hyundai Exter

Tata Punch

टाटा पंच कंपनी के साथ ही देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार बन गई है। अब यह कार देश की सबसे सेफ कार भी है। टाटा पंच में 1199 cc का इंजन लगा हुआ है, जो 72.41 bhp का पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार के माइलेज की बात करें तो यह 26.99 km/kg का रेंज देती है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है।

Tata Punch

यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम कीमत में ये कार हैं बेस्ट ऑप्शन, माइलेज 20 kmpl से ज्यादा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.