Affordable SUVs: ये हैं सबसे अफोर्डेबल और सुरक्षित देसी एसयूवी, शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम
Safest Cars in India Under 10 Lakh कार खरीदने के समय लोग बजट के साथ-साथ उसकी डिजाइन लुक और फीचर्स पर बहुत ध्यान देते हैं. इनमें से बहुत से लोग सेफ्टी फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं. हम यहां पर 5 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये कारें 10 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फैमिली वाले लोगों के लिए कारों में सेफ्टी फीचर्स की सबसे ज्यादा मांग होती है. एक सेफ कार आपको कई तरह की मानसिक शांति देती है। अच्छी सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली कारें चोटों की गंभीरता को भी कम कर देती है। यहां पर हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं तो ग्लोबल NCAP रेटिंग के अनुसार उच्च श्रेणी की हैं। इसके साथ ही इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम हैं।
Tata Nexon
टाटा कंपनी की यह कार 5-स्टार GNCAP सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है। कंपनी इसे अपनी सबसे सबसे सुरक्षित कार बताती है। यह कार दो इंजन ऑप्शन और AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। वर्तमान में Tata Nexon भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV और नवंबर 2022 के महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस कार की शुरुआती कीमत 7।99 लाख रुपये है।यह भी पढ़ें- कम दाम में उठाएं सनरूफ का मजा, ये हैं 10 लाख से कम में आने वाली गाड़ियां
Tata Punch
टाटा पंच की बात करें तो इसने माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट को गति दी है। यह कार अपने ऑल-राउंडर पैकेज की वजह से एक अच्छा परफॉर्म करने वाली कार बन गई है। इसके नए मॉडल को 5-स्टार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और 4-स्टार चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रेटिंग मिली है। यह बेहतरीन राइड-एंड-हैंडलिंग संतुलन और पर्याप्त रूप से स्मूथ 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के फीचर के साथ आती है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये हैं।
Tata Altroz
टाटा अल्ट्रोज भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। इस कार को वयस्क यात्री सेफ्टी लिस्ट में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी लिस्टमें 3-स्टार रेटिंग मिली है। यह कार ट्रेंडी लुक, अच्छी सवारी, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी इसे देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक होने का दावा करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6।25 लाख रुपये है।यह भी पढ़ें- Hybrid, CNG या डीजल, कौन सी कार देती हैं बेस्ट परफॉर्मेंस।।।जानिए