Move to Jagran APP

SUVs नहीं दे रही माइलेज तो अपनाएं 5 टिप्स, जेब का बोझ हो जाएगा कम

SUV mileage tips अगर आप सोचते हैं कि SUVs सही माइलेज नहीं देती है तो ऐसा नहीं है। किसी भी व्हीकल का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर अच्छा माइलेज मिलता है चाहे वो SUV ही क्यों न हों। हम यहां पर आपको SUVs का माइलेज बढ़ाने ते टिप्स के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपनी SUV के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
SUVs गाड़ियों का माइलेज बढ़ाने के टिप्स।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एक समय था जब लोग सबसे ज्यादा हैचबैक और सेडान गाड़ियों के दिवाने थे। अब लोगों की यह दीवानगी SUV के लिए देखने के लिए मिल रही है। जिसे देखते हुए बहुत सी कंपनियां कम कीमत में SUV ला चुकी है। वहीं, SUV को लेकर लोगों का मानना होता है कि वह माइलेज कम देती है। जिसकी वजह से लोग कई लोग इसे खरीदने से बचते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप SUV के माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

सही गियर में करें ड्राइविंग

अगर आप सही गियर में ड्राइविंग नहीं करते हैं तो फिर आप कोई भी सेगमेंट वाली गाड़ी चला रहे हों आपको माइलेज की समस्या का सामना तो करना ही पड़ेगा। कोशिश करें कि सही गियर में ही कार ड्राइव करें। ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने से बचें और समय पर गियर बदलें।

बेवजह इंजन और AC चालू न करें

जब आप किसी का इंतजार करते हैं या फिर ट्रैफिक पर रुकते हैं तो इंजन बंद कर दें। इससे फ्यूल की खपत कम होती है। फ्यूल की खपत कम होने पर SUV का माइलेज अपने आप बढ़ जाता है। वहीं, एयर कंडीशन का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी फ्यूल की खपत बढ़ती है। ठंड के मौसम या बारिश के मौसम में  एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कम कर सकते है और उसकी जगह पर खिड़की खोल सकते हैं। वहीं, जब आप कार पार्क करके इंजन स्टार्ट रखते हैं तो भी कार का माइलेज कम हो सकता है।

सही टायर प्रेशर

जब आप तेज गति में कार रहते हुए उसे रोकने के लिए अचानक ब्रेक लगाते हैं तो फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। इसलिए गाड़ी धीमी गति से चलाने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही आपको अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को ही रखना बहुत जरूरी होता है। कम प्रेशर वाले टायर रोलिंग रेजिस्टेंस को बढ़ाते हैं, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। टायर का प्रेशर कंपनी के जरिए जो बताया गया है उतना ही रखें।

समय पर कराएं सर्विस

सही समय पर इंजन ऑयल बदलने, एयर फिल्टर को क्लीन करने और ट्यून-अप करने से इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होने से माइलेज भी अच्छा होता है। और इंजन की परफॉर्मेंस तब बेहतर रहती है, जब गाड़ी की सर्विसिंग सही समय पर की जाए।

क्लच का करें सही इस्तेमाल

किसी भी सेगमेंट की आप गाड़ी चला रहे हो उसके क्लच का सही इस्तेमाल करने से फ्यूल की खपत कम होती है। फ्यूल की खपत कम होने की वजह से माइलेज बढ़ता है। वहीं, बिना वजह क्लच का इस्तेमाल करने से उसका भारी नुकसान भी होता है। इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- ये हैं ज्यादा माइलेज देने वाली SUV, लिस्ट में Maruti से लेकर Hyundai तक की गाड़ियां शामिल