बारिश में अपनी बाइक का ख्याल रखने का बेस्ट तरीका, रहेंगे सुरक्षित और बचेंगे पैसे
Bike Monsoon Tips बारिश आने से भले ही चिलचिलाती धूप से राहत मिलती है लेकिन इस मौसम बाइस चलाने वालों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में खुद को सेफ रखने के साथ ही बाइक को सेफ रखना बेहद जरूर हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में अपनी बाइक को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मानसून का मौसम भले ही गर्मी से राहत दिला दें, मगर यह बाइक सवार लोगों के लिए थोड़ी परेशानी लेकर आता है। बारिश के मौसम में सड़के फिसलन भरी हो जाती है, जो गाड़ी चलाने का मजा किरकिरा कर देती है। इसके साथ ही बाइक के खराब होने का डर भी रहता है। इस मौसम में अपनी बाइक को सेफ और बढ़िया कुछ तरीकों से रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में आप अपनी बाइक का ख्याल कैसे रख सकते हैं।
बैटरी का रखें ध्यान
सबसे पहले अपनी बाइक की जान यानी बैटरी का काफी ध्यान रखें। अगर आपकी बैटरी पुरानी हो गई है तो उसे बदलवा लें। वहीं, अगर आपकी बैटरी ज्यादा पुरानी नहीं हुई है तो बारिश के मौसम में उसे पानी से बचाने के लिए बैटरी कनेक्टर्स पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा दें। इससे बैटरी टर्मिनल में जंग नहीं लगता है। वहीं, अगर आप मानसून में बाइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो बैटरी को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 10 हजार की Down Payment कर ले आएं TVS Jupiter का सबसे सस्ता वेरिएंट, सिर्फ 2545 रुपये की बनेगी EMI
लुब्रिकेटेड रखें बाइक की चेन
बारिश के मौसम में बाइक की चेन का ध्यान रखना जरूरी हैा। दरअसल, बारिश का पानी चेन के ग्रीस को धो देता है, जिससे घर्षण बढ़ जाता है और जंग लगने का खतरा भी रहताहै। इसलिए बारिश के मौसम में अपनी बाइक या स्कूटर की चेन, थ्रॉटल केबल और बाकी जरूरी पार्ट्स को नियमित रूप से लुब्रिकेट करते रहें। इतना ही नहीं आप बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ चेन ल्यूब का भी इस्तेमेल कर सकते हैं।टायर में एयर प्रेशर रखें सही
सड़क पर संभलकर चलने के लिए टायरों में हवा की सही प्रेशर बनाए रखना बहुत जरूरी है। फिसलन वाली सड़कों पर अच्छी हवा वाले टायर आपकी गाड़ी को संभाल कर रखते हैं। अगर टायर की गहराई 70% से कम है तो नए टायर लगवा ले। यह गाड़ी को संभाल कर रखेंगे और आप भी सुरक्षित रहेंगे।