Move to Jagran APP

खरीदी है पहली कार? तो 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है बे'कार'

Car Maintenance Tips अगर आपने नई कार खरीदी है और सोच रहे हैं कि उसका ख्याल आप किस तरह से रखें तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको नई कार का ध्यान रखने के लिए 5 टिप्स के बारे में बता रहे हैं। इन्हें फॉलो करके आप अपनी कार की परफॉर्मेंस को बेहतर रखने के साथ ही उसे सुरक्षित भी रख सकते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 31 Oct 2024 12:05 PM (IST)
Hero Image
नई कार को सेफ रखने के टिप्स।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के त्योहार पर बहुत से लोग नई कार खरीदते हैं। घर में नई गाड़ी आने से परिवार में नई खुशियां आने जैसा होता है। अगर यह वाहन चार पहिये की हो तो वह अपने साथ ज्यादा जिम्मेदारियां भी लेकर आती है। जिसकी वजह से नई कार की थोड़ी चिंता होना लाजमी भी है। अगर आपने भी नई कार खरीदी है, तो हम आपको इसके रख-रखाव, ड्राइविंग से जुड़ी सावधानियों के बारे में बता रहे हैं,जो आपको इस समस्या से कुछ राहत देने का काम करेंगी।

कार के मैनुअल को सही से पढ़ें

ज्यादातर नई कार खरीदने वाले लोग इस गलती को करते हैं, जिसकी वजह से लोगों को हर छोटी-बड़ी परेशानी के लिए मैकेनिक के पास जाना पड़ जाता है। अगर आप मैनुअल को सही से पढ़ लेंगे तो आपको आपकी गाड़ी के बारे में कई चीजें पता चल जाएंगी, जैसे फ्यूज कहां हैं, सर्विस कब करवानी है, कौन सा आयल यूज करना है, टायर में कितना प्रेशर रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको कार के सभी फीचर्स के बारे में भी पता चल जाएगा।

आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज

नई कार खरीदने के बाद ज्यादातर लोग अपनी कार को नई एक्सेसरीज लगवाकर उसे अलग लुक देने की कोशिश करते हैं। वैसे तो कई एक्सेसरीज कार की कंपनी खुद ही पेशकश करती है। उसके बाद भी आप कुछ चीजें आफ्टर मार्केट लगवा सकते हैं, उससे आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। लेकिन कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज होते हैं जिन्हें लगवाने के लिए वायरिंग आदि को कट करना पड़ता है। ऐसी चीजों को लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर आपके कार पर मिली वारंटी खत्म हो सकती है।

कार के पेंट का ख्याल रखें

जब कार नई होती है तो उसपर लगने वाली छोटी सी खरोंच भी साफ दिखाई देती है। इससे बचने के लिए आप अपनी कार पर सिरेमिक कोट करवा सकते हैं। यह आपकी कार को धूल मिट्टी से भी बचाने का काम करने के साथ ही खरोंच से भी बचाएगी। इसके अलावा आप क्लियर पीपीएफ भी करवा सकते हैं। इससे छोटे मोठे खरोंच के साथ साथ तेज धूप से पेंट के खराब होने की चिंता भी दूर होगी।

टाइम पर करवाएं सर्विस

अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपकी इसकी सर्विसिंग को सही समय पर करवाना चाहिए। इससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ ही इंजन बेहतर रहता है। इसके साथ ही आप टायर और अन्य पार्ट्स को भी समय बदलवाते रहना चाहिए। जिससे आपकी कार लंबे समय तक आपका साथ देगी।

कार धीरे चलाएं

आपकी कार नई हो या फिर पुरानी उसे जल्दबाजी में चलाने से बचना चाहिए। कई बार नई गाड़ी के चलाते समय टशन मारते हैं और जरा सी चूक होने की वजह से उसका हुलिया बिगड़ जाता है। अगर आप भी नई चाहते कि आपकी नई कार के साथ ऐसा हो तो आपको ड्राइविंग हमेशा आराम से करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- नई कार खरीदने के बाद रखें चार बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान