Move to Jagran APP

2022 में लॉन्च हुई टॉप 7 कारों की लिस्ट, कीमत मात्र 10 लाख के अंदर

Top 7 Cars Launched In 2022 अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के अंदर है और आप एक बेहतरीन गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है। यहां हम10 लाख के अंदर की 7 बेस्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं...

By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 09:58 AM (IST)
Hero Image
10 लाख के अंदर आने वाली टॉप 7 कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लॉन्च हुई बेस्ट 7 गाड़ियों के बारे में जरूर पढ़ें। इस ऑर्टिकल के माध्यम से उन सातों कारों के नाम और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट-

कीमत- 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Maruti फेसलिफ्ट Baleno को चार ट्रिम्स में ऑफर करती है, जिसमें Sigma, Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट शामिल है। यहां तक ​​कि इसे उसी इंजन के साथ CNG वेरिएंट भी मिलता है।

टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट-

कीमत- 6.59 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बलेनो आधारित टोयोटा ग्लैंजा को इस साल नया अपडेट मिला है। इसका भी सीएनजी वेरिएंट इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

कीमत- 7.53 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Hyundai की सबकॉम्पैक्ट SUV को फ्रंट और रियर में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ हल्का फेसलिफ्ट दिया गया है और कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। इसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें E, S, S+/S(O), SX और SX(O) वेरिएंट शामिल हैं।

मारुति ब्रेजा

कीमत- 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति ब्रेजा को इस साल प्रीमियम लुक के साथ हाइब्रिड पॉवरट्रेन में पेश किया गया है। इससे पहले वाली ब्रेजा के नाम का नाम विटारा ब्रेजा था, लेकिन नए वाली गाड़ी को बिल्कुल नए तरीके से लॉन्च किया गया है।

सिट्रोएन सी3-

कीमत- 5.88 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

फ्रेंच कार निर्माता ने इस साल भारत में C3 के साथ अपना पहला मास मार्केट ऑफर लॉन्च किया। Citroen C3 दो वेरिएंट्स में आता है: लाइव और फील।

मारुति ऑल्टो K10

कीमत- 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति ने ऑल्टो के10 को एक बार फिर से रिलॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन लुक और स्टाइल के साथ सेलेरियो के समान इंजन मिलता है। ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है।

टाटा टियागो ईवी

कीमत- 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata ने इस साल सितंबर में अपनी सबसे सस्ती EV लॉन्च की थी। लेकिन डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें

रात में कार से घूमने का शौक है तो लगवाए Hummer लाइट, करें सुरक्षित सफर

Electric अवतार में जल्द आने वाली है TATA NANO, जानिए इस पर क्या कहती है रिपोर्ट