Maruti Dzire 2024 के मुकाबले में आती हैं ये तीन Compact Sedan Cars, जानें किस कार में मिलते हैं कैसे फीचर्स
भारतीय बाजार में Compact Sedan Car सेगमेंट में 11 नवंबर को Maruti Dzire 2024 को लॉन्च किया गया है। बाजार में इस सेगमेंट में Tata से लेकर Hyundai तक अपने उत्पादों की बिक्री करती हैं। इस सेगमेंट में किस कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स और कीमत पर किस गाड़ी को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से 11 November 2024 को नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की इस गाड़ी को Compact Sedan Car सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में और किस कंपनी की ओर से कौन सी गाड़ी को ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti ने लॉन्च की Dzire 2024
मारुति सुजुकी ओर से नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। जिनमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ शामिल हैं। इसे लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट को लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Maruti की पहली EV होगी इस तारीख को लॉन्च, 500 KM से ज्यादा की रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Tata Tigor में कैसे हैं फीचर्स
टाटा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर टिगोर को ऑफर किया जाता है। इस कार की कीमत की शुरूआत 5.99 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.40 लाख रुपये तक की कीमत पर कई विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है। टाटा इसमें शॉर्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, लैदरेट सीट, फुली ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, इमोबिलाइजर, स्पीड अलर्ट, पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, टीपीएमएस, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai भी ऑफर करती है Aura
साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.48 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.05 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है। हुंडई ऑरा में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, डीआरएल, बॉडी कलर्ड बंपर, शॉर्क फिन एंटीना, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वारयलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, छह एयरबैग, ईएससी, एचएसी, एबीएस और ईबीडी, टीपीएमएस, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट, ईएसएस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।