सितंबर में रहा इन SUVs का जलवा, वार्षिक ब्रिकी में हुई इतनी बढ़ोतरी, TATA ने मारी बाजी
टाटा की नेक्सन पहले नंबर पर रही ब्रिकी के मामले में सितंबर में कंपनी ने कुल 15325 यूनिट की सेल की है।टाटा पंच की कुल 13036 यूनिट्स की सेल हुई है। जिसके कारण यह तीसरे नंबर पर रही। इसकी ब्रिकी में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद हुंडई क्रेटा है।भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख से शुरू होती है
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Oct 2023 12:02 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। बीते महीने सितंबर में भी मार्केट में एसयूवी की अच्छी ब्रिकी हुई है। टाटा की नेक्सन पहले नंबर पर रही ब्रिकी के मामले में, सितंबर में कंपनी ने कुल 15,325 यूनिट की सेल की है।
जबकि इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 14,518 यूनिट की सेल की थी। सालाना आधार पर ग्रोथ 6 प्रतिशत की हुई है। दूसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा है। कंपनी ने इसकी 15,001 यूनिट्स की सेल की है। वहीं तीसरे नंबर पर टाटा की पंच रही, टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है।
टाटा पंच और हुंडई क्रेटा का जलवा
आपको बता दें, टाटा पंच की कुल 13,036 यूनिट्स की सेल हुई है। जिसके कारण यह तीसरे नंबर पर रही। इसकी ब्रिकी में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद हुंडई क्रेटा है। जो ब्रिकी में चौथे स्थान पर रही। आपको बता दें, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी क्रेटा ने कुल 12,717 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 12,866 यूनिट्स की सेल की थी। इसके बाद पांचवें पर हुंडई की वेन्यू है। ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 12,204 यूनिट्स की सेल हुई है। इसकी साल -दर साल पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कीमत
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 15.50 लाख रुपये तक जाती है। मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा पंच की कीमत 6.00 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख से शुरू होकर 19.20 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.77 लाख से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये तक जाती है।यह भी पढ़ें-
KIA Seltos खरीदने वालों को लगेगा झटका, अक्टूबर से 30 हजार महंगी हुई ये कार
KIA Seltos खरीदने वालों को लगेगा झटका, अक्टूबर से 30 हजार महंगी हुई ये कार