Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन
Car Under 5 Lakh In 2023 भारत में कम बजट वाली कार भी खूब डिमांड में है। इन कारों की कीमत 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच में है। वहीं इसमें मारुति से लेकर रेनो और क्विड जैसी गाड़ियां भी है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 06 Feb 2023 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2023 में अगर आपने एक शानदार गाड़ी खरीदने का प्लान बनाया है, लेकिन कम बजट की वजह से समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा मॉडल लिया जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। तीन से पांच लाख रुपये के रेंज में भी आपको कई शानदार कार मॉडल्स मिल सकते हैं। धांसू लुक और 1200cc तक के जबरदस्त इंजन के साथ ये कारें काफी लोगों की पसंद रही है। तो चलिए इनकी लिस्ट देखते हैं।
Car Under 5 Lakh Rupees
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार 3.15 लाख रुपये से 4.84 लाख रुपये की रेंज में आती है। इसमें 796cc का इंजन मिलता है और अधिकतम 31.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल और CNG विकल्प में उपलब्ध है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन को रखा गया है।Maruti Alto K10
पांच लाख रुपये के अंदर ही मारुति की एक और कार ऑल्टो के10 भी है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये तक है। इस कर में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह 24km की जबरदस्त माइलेज भी देती है। 4-सीटर और 5-सीटर विकल्प के साथ यह कार एक मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प में आती है।
Renault Kwid
999cc के इंजन पावर और 22 किमी प्रति लीटर की अधिकतम माइलेज क साथ रेनो क्विड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। क्विड को 4.64 लाख से 5.99 लाख रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है और यह चार ट्रिम्स-RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर में आती है। इस कार को 4.64 लाख से 5.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
Hyundai Santro
4.67 से 6.47 लाख रुपये के बीच आने वाली हुंडई की Santro कार भी एक अच्छा विकल्प है। 1086cc के पेट्रोल या CNG इंजन विकल्प के साथ ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध हैं। साथ ही यह कार 20 से 30 किमी प्रति लीटर की अधिकतम माइलेज के साथ आती है। ये भी पढ़ें-क्रूज कंट्रोल पर चल रही है गाड़ी... और अचानक कोई आ जाए सामने कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार