Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फेस्टिव सीजन पर खरीदें 5 लाख से भी सस्ती कार, लिस्ट में Maruti और Renault की गाड़ियां शामिल

5 Seater Cars Under 5 Lakhs गणेश चतुर्थी के साथ ही भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। फेस्टिव सीजन के दौरान बहुत से लोग गाड़ियां खरीदते हैं। यह सिलसिला दशहरा धनतेरस और दिवाली के बाद साल खत्म होने तक चलता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत पर आने वाली कारों के बारे में बता रहे है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 01 Oct 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
भारत में 5 लाख रुपये में आने वाली गाड़ियां।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन भारत में शुरू हो चुका है। इस समय ऑटो मार्केट में रौनक आती है और सबसे ज्यादा गाड़ियां खरीदी भी जाती है। हम यहां पर आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं। यह कारें न केवल सस्ती है, बल्कि यह माइलेज भी काफी ज्यादा देती है। आइए जानते हैं इनके बार में।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति की यह कार लगभग सभी की चहेती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.96 लाख रुपये है। इसमें 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- 3 लाख की Down Payment के बाद ले आएं Honda Elevate SUV का SV वेरिएंट, हर महीने जाएगी 16788 रुपये की EMI

Renault Kwid

रेनो की क्विड भारत में काफी पॉपुलर है। भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है। इसमें आपको 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 68 PS की पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति की यह कार लोगों में काफी पॉपुलर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Suzuki Celerio

मारुति की इस हैचबैक कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में लेने जा रहे हैं नई कार, ऑन-रोड कीमत कैसे करवा सकते हैं कम