Cars with Air Purifier: दिल्ली के प्रदूषण के बीच चलाएं ये कारें, इस फीचर से मिलेगी साफ हवा
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में Diwali 2024 से पहले प्रदूषण (Pollution in Delhi) काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में कार से सफर करने में भी परेशानी होती है। अगर आप भी प्रदूषण के बीच बिना परेशानी सफर करना चाहते हैं तो किन कारों में एयर प्यूरीफायर (Cars with Air Purifier in 2024) की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में Diwali 2024 के पहले प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में सड़कों पर निकलते समय लोगों को काफी परेशानी होती है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर मे रहते हैं और प्रदूषण के बीच सफर करते हैं, तो प्रदूषण से बचने के लिए किन कारों में कंपनियों की ओर से एयर प्यूरीफायर को ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
मिलती है राहत
अगर आप अपनी गाड़ी से प्रदूषण के बीच सफर करते हैं और कार निर्माता की ओर से उसमें एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर को दिया जाता है तो इससे सफर के दौरान काफी राहत मिलती है। कार में एयर प्यूरीफायर के कारण केबिन में बिल्कुल साफ हवा मिलती है। ऐसे में बाहर प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होने पर भी कार में बिना परेशानी सफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Upcoming Cars: दो Sedan and SUV सेगमेंट में जल्द लॉन्च होंगी चार कारें, कीमत रहेगी 10 लाख रुपये से कम
Hyundai Creta
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से Mid Size SUV सेगमेंट में Hyundai Creta को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी में Air Purifier जैसे फीचर को दिया जाता है। एसयूवी के SX वेरिएंट से इस फीचर को ऑफर किया जाता है। इस फीचर के साथ एसयूवी को 15.30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Kia Sonet
हुंडई की तरह किआ की ओर से भी एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर के साथ सब फोर मीटर सेगमेंट में आने वाली Kia Sonet को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कई अन्य फीचर्स के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर को भी दिया जाता है। इसके GTX और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में कंपनी यह सुविधा देती है। अगर इस फीचर वाली सोनेट को खरीदना चाहते हैं तो उसकी एक्स शोरूम कीमत 13.72 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।Tata Nexon
टाटा की ओर से भी सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर नेक्सन को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट Fearless में एयर प्यूरीफायर फीचर को दिया जाता है। नेक्सन को इस फीचर के साथ खरीदने के लिए आपको 13.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे।