Maruti Suzuki से Tata तक, 2019 में इन 5 कारों की होगी भारत की सड़कों पर एंट्री
इन कारों के फीचर्स और लॉन्च डेट को लेकर ऑन लाइन कई दावे किए जा रहे हैं
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 09:24 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। साल 2018 खत्म होने को है। ऐसे में आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में अगले साल यानी की 2019 में लॉन्च होंगी। इन कारों के फीचर्स और लॉन्च डेट को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कारों से जुड़ी सभी बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tata Harrier
Tata Harrier साल 2019 की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक है। भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स की ये एक अहम कार है जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।
- क्या होगी परफॉर्मेंस: रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Harrier में पावर के लिए 2-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर दिया गया है। इसे टाटा मोटर्स ने Kryotec नाम दिया गया है, जो जीप कम्पास में का एक डाउनट्यून वर्जन है। इसका इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Tata Harrier में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Eco, City और Sport शामिल है। मौजूदा समय में इस कार में ऑल-व्हील-ड्राइव और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है।
- क्या होंगे सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tata Harrier के सभी वेरिएंट्स में कम से कम 2 एयरबैग्स दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वेरिएंट – XZ में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। यह कार Omega Arc प्लेटफॉर्म पर काम करती है।
- क्या होंगे दूसरे फीचर्स: इसकी लंबाई 4598 मिलीमीटर, चौड़ाई 1894 मिलीमीटर और ऊंचाई 1706 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2741 मिलीमीटर और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 205 मिलीमीटर है।
2018 Nissan Kicksरिपोर्ट्स की मानें तो नई कॉम्पैक्ट SUV Nissan Kicks अगले साल जनवरी महीने में लॉन्च होगी। यहां जानना जरूरी है कि Nissan Kicks को ग्लोबली बहुत पहले ही पेश कर दिया गया था और भारत में बेची जाने वाली Nissan Kicks कई मायनों में ग्लोबल वर्जन से अलग होगी।
भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्सअमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें
- क्या होगी परफॉर्मेंस: भारत में नई Nissan Kicks SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। यहां आपको बता है कि इस SUV में कॉम्पैक्ट SUV Terrano से इंजन लिया गया है। वहीं, डीजन वर्जन की बात करें तो इसमें पावर के लिए 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है, जो दो ऑप्शन 84 bhp की पावर और 108 bhp की पावर के साथ आता है। टेरेनो में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, निसान किक्स में एएमटी दिया जाएगा या नहीं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
- किस प्लेटफॉर्म पर करेगी काम: Nissan के मुताबिक भारत में पेश की गई Nissan Kicks ग्लोबल मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ी है और इसे B0 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यहां आपको बता दें कि Hyundai Creta, Renault Captur और Nissan Terrano जैसी कारें भी B0 प्लैटफॉर्म पर काम करती हैं।
- क्या होंगे दूसरे फीचर्स: SUV की लंबाई 4384 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी चौड़ाई 1813 मिलीमीटर है। जबकि, ये 1656 मिलीमीटर ऊंची है। यह SUV ट्विन-फाइव-स्पोक अलॉय वील के साथ भारत में आएगी। इसके फ्रंट में वी-मोशन ग्रिल, बूमेरंग शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प के साथ बड़े हेडलैम्प और स्लीक फॉगलैम्प दिए गए हैं।
- क्या होगी परफॉर्मेंस: Wagon R में पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल का 1.0 लीटर इंजन दिया गया है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और AMT वेरिएंट में उपलब्ध है।
- क्या होंगे दूसरे फीचर्स: इस लोकप्रिय टॉल-ब्वॉय में नए हेडलैंप्स और टेल लैंप्स के साथ नया बंपर दिया जाएगा।
- क्या होगी परफॉर्मेंस: Tata 45X, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 110hp वाले 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आ सकती है, जो नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिया गया है।
- क्या होंगे फीचर्स: टेस्टिंग के दौरान देखी गई टाटा की हैचबैक में 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, बड़े व्हील आर्क्स और बड़े विंग मिरर्स दिए जाएंगे जो कि टियागो और नेक्सन में दिए गए हैं।
- क्या होंगे फीचर्स: रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अस्पायर फेसलिफ्ट जैसा सेल्युलर ग्रिल दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बड़ी और स्टाइलिश अलॉय व्हील्ज दी जाएंगी। यह कार ड्यूल एयरबैग्स और EBD के साथ ABS फीचर्स से लैस होगी।
भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्सअमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें