20 KMPL से भी ज्यादा माइलेज देती हैं ये किफायती कारें, कीमत जानकर खरीदने का बना लेंगे प्लान
Fuel Efficient Cars in India अपने इस लेख में हम आपके लिए उन 5 कम दाम वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो 20 KMPL से भी अधिक का माइलेज प्रदान करती हैं। हमारी इस सूची में Toyota Hyryder Maruti Suzuki Grand Vitara Honda City e HEV Maruti Suzuki Celerio Maruti Suzuki WagonR जैसी गाड़ियां शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 28 Aug 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के चलते लोग ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं, जो कम दाम में बेतरीन माइलेज दे सकें। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। ये गाड़ियां आपके बजट में भी फिट बैठ सकती हैं और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के साथ बेहतर माइलेज प्रदान कर सकती हैं। आइए, इन फ्यूल एफिशिएंट कारों के बारे में जान लेते हैं।
Toyota Hyryder
Toyota Hyryder इस सूची में पहली किफायती सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार है, जो 27.93 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस तरह से ये भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल मध्यम आकार की एसयूवी बन जाती है। इसमें CVT गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलता है।Hyryder का इंजन एटकिंसन साइकिल पर आधारित है और 115 PS का पावर आउटपुट और 122 Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन हाइब्रिड कार्यक्षमता के लिए 1.8 kWh बैटरी के साथ मिलकर काम करता है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara में वही 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है। ये एसयूवी 115 पीएस की अधिकतम संयुक्त शक्ति और 122 एनएम टॉर्क के साथ समान पावर आंकड़े का दावा करती है। ये एसयूवी 27.93 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। अपने माइलेज के दम पर ये एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन टाइगुन को टक्कर देती है।