Best Honda Sports Bike: ये हैं होंडा की सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक, इंजन और लुक दोनों दमदार
Top Honda Sports Bike होंडा की स्पोर्ट्स बाइस शुरू से ही लोगों में कॉफी पॉपुलर हैं। इनकी मोटरसाइकिल दमदार इंजन के साथ ही शानदार लुक के साथ आती हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको होंडा की बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि होंडा की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल किन खास फीचर्स इंजन और लुक के साथ आती हैं।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टू -व्हीलर की शुरू से ही मांग बनी हुई है। वहीं, अब इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ भी रही है। वैसे तो इंडियन मार्केट में बहुत से मोटर कंपनियां है, जो स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री करती हैं। हम यहां पर आपको होंडा (Honda) की स्पोर्ट्स बाइक (Sport Bikes) के बारे में बता रहे हैं। होंडा की इन बाइक का क्रेज शुरू से ही बना हुआ है। जिसे बहुत से लोग लेना पसंद करते हैं। हम यहां पर होंडा की दमदार स्पोर्ट मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं कि इनमें क्या कुछ खास है और इनकी कीमत कितनी है।
Honda Hornet 2.0
होंडा हॉर्नेट 2.0 को हॉर्नेट 160R मॉडल के रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया है, जिसका डिजाइन और इंजन दोनों ही बेहद दमदार है।
- कीमत- होंडा हॉर्नेट 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,000 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, मैट संगरिया रेड मेटालिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक।
- इंजन- सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 184.4cc इंजन है, जो 17.2PS की पावर और 15.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि इसका शहर में माइलेज 57.35 kmpl और हाईवे पर 55.77 kmpl है।
- सस्पेंशन और ब्रेक- आगे की तरफ 276 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क लगाया गया है। होंडा की इस स्पोर्ट बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क है, जबकि मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
- अन्य फीचर्स- इसमें हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स के लिए ऑल-एलईडी लाइट, फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, गियर इंडिकेटर हैजर्ड लाइट, इंजन किल स्विच, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- टॉप 5 लग्जरी पावरफुल बाइक, कीमत 20 लाख रुपये से कम
Honda SP160
यह होंडा यूनिकॉर्न का स्पोर्टियर वर्जन है। होंडा SP160 जापानी ब्रांड की 160cc कैटेगरी में तीसरी पेशकश है।- कीमत- यह दो वेरिएंट में आती है। इसके सिंगल डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,500 रुपये और डबल डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 1,21,900 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल स्पार्टन रेड।
- इंजन- इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 13.46PS की पावर और 14.58Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का माइलेज देती है।
- सस्पेंशन और ब्रेक- इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक के आगे वाले टायर में 276mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।
- अन्य फीचर्स- होंडा की इस स्पोर्ट्स बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिससे स्पीड, माइलेज, ट्रिप, गियर की स्थिति, ईंधन की खपत का स्तर, समय और सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारी मिलती हैं। वहीं, इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, इंजन किलस्विच और हैज़र्ड स्विच दिए गए हैं।
Honda CB300R
इसे होंडा CB1000R की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें नियो-रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आधुनिक लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। वहीं, इसे अपनी श्रेणी में सबसे हल्की बाइक माना जाता है।- कीमत- Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत 2,40,000 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे।
- इंजन- होंडा की इस स्पोर्ट बाइक में 286cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 31.1PS की पावर और 27.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 kmpl का माइलेज देती है।
- सस्पेंशन और ब्रेक- बाइक में 296mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क दिया गया है। साथ ही फिसलन वाली जगहों पर ब्रेकिंग दक्षता में सुधार के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS भी है।
- अन्य फीचर्स- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और समय, माइलेज इंडिकेटर और ईंधन स्तर रीडआउट जैसी चीजों के बारे में पता चलता है। साथ ही बाइक में हैजर्ड लाइट स्विच, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिया गया है।
Honda CB300F
होंडा CB300F नए प्लैटफ़ॉर्म और इंजन पर आधारित है। यह बाइक उन लोगों के लिए है, जो स्पोर्टीनेस के साथ प्रीमियम दिखने वाली 300cc की कम्यूटर बाइक को लेना चाहते हैं।- कीमत- Honda CB300F की एक्स-शोरूम कीमत 1,70,001 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक।
- इंजन- होंडा की इस स्पोर्ट बाइक में 293.52cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड, इंजन लगाया गया है, जो 24.5 PS की पावर और 25.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।
- माइलेज- माइलेज- कंपनी दावा करती है उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 kmpl का माइलेज देती है।
- सस्पेंशन और ब्रेक- इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट को दिया गया है। आगे के पहिये पर 276 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220 mm डिस्क दिया गया है। जिसे डुअल-चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है।
- अन्य फीचर्स- इसमें LED लाइटिंग, एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो स्पीड, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर रीडिंग जैसी जानकारी देती है। डिजिटल स्क्रीन 5-लेवल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट दी गई है। बाइक में इनोवेटिव होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, मोबाइल फोन को हैंड्स-फ्री कॉलिंग, संगीत बजाने, वॉयस कमांड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हेलमेट-माउंटेड ब्लूटूथ यूनिट, USB-C फोन चार्जिंग पोर्ट, हैज़र्ड इंडिकेटर और स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।