4 लाख से कम कीमत में आती हैं ये टॉप मॉडल कारें, देखें अपने लिए बेस्ट ऑप्शन
भारतीय बाजार में कुछ ऐसे टॉप मॉडल मौजूद हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आपकी जरूरत के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठ सकती है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इन दिनों अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट कम है, तो भारतीय बाजार में कुछ ऐसे टॉप मॉडल मौजूद हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आपकी जरूरत के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठ सकती हैं। जी हां, आज हम अपनी इस खबर में हैचबैक सेगमेंट की उन टॉप मॉडल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये से कम है।
1. रेनो क्विडरेनो की एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट कार क्विड की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। छोटी कारों में स्टाइलिश लुक और फीचर्स के मामले में क्विड को सबसे पहले गिना जाता है। रेनो क्विड चार अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके टॉप वेरिएंट को आप 4 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें सेफ्टी के तौर पर आपको साइड एयरबैग का विकल्प भी मिलेगा। इसकी कीमत 2.66 लाख से 3.82 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसमें 799 cc का इंजन दिया गया है जो 54 PS की पावर जनरेट करता है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 25.17 किमी का माइलेज देती है।
फीचर्स के तौर पर कार में ड्राइवर एयरबैग ऑप्शन, मोनो टोन डैशबोर्ड, प्लेन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्लेन साइड एयर वेंट, फ्लोर कनसोल के साथ दो कैन होल्डर्स, पार्किंग ब्रेक कंसोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग दिए गए हैं।
2. ऑल्टो 800मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे सस्ती और छोटी कार ऑल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार के टॉप मॉडल को भी आप 4 लाख रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। कार में 796cc का इंजन दिया गया है, जो 48 PS की पावर जनरेट करता है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 24.7 किमी का माइलेज देती है और एक किलोग्राम सीएनजी पर यह 33.44 किमी का माइलेज देती है।
फीचर्स की बात करें तो कार में फॉग लैंप, सीएनजी विकल्प, फैब्रिक आपहोलस्ट्री ऑन डोर पैनल, रीयर डोर चाइल्ड लॉक, रीमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल क्लॉक (स्पीडोमीटर डिस्प्ले) दिए गए हैं।
3. डेटसन रेडी-गोछोटी हैचबैक सेगमेंट में डेटसन रेडी-गो तेजी से पॉपुलर हो रही है। डैटसन की इस हैचबैक को कई वेरिएंट्स - रेडी गो स्मार्ट ड्राइव ऑटो, रेडी गो गोल्ड, रेडी-गो 1.0 लीटर और रेडी गो 0.8 लीटर में उतारा गया है। बाजार में इसकी कीमत 2.50 लाख से 4.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कार में 799 सीसी का इंजन लगा है, जो 54 PS की पावर जनरेट करता है।
फीचर्स के तौर पर कार में डे लाइट रनिंग लैंप रेडियो, सीडी, एमपी3, यूएसबी और ऑक्स, इन फ्रंट पावर, माइलेज और डिस्टेंस टू एम्टी डिसप्ले, ब्लूटुथ ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:अरबपति व्यक्तियों की कारें; बिल गेट्स, अंबानी, टाटा से लेकर जकरबर्ग शामिल