Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Car Safety Tips: चलते-चलते गाड़ियों में क्यों लग जाती है आग? जानिए इसके पीछे की असली वजह

टक्कर फ्यूल लीकेज टायर फटने या बिजली के खराब होने की स्थिति में कार में आग लग सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आप चलती कार में आग लगने जैसी घटनाओं के शिकार न हों त ऐसे में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। आपकी कार में आग लगने की स्थिति में खुद का बचाव करने के लिए आपके पास पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 30 Nov 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
अचानक लगने वाली आग से कार को बचाए रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आएदिन सड़कों पर चलती कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो अपने इस लेख में हम यही जानने वाले हैं कि चलती कार में आग लगने जैसी घटनाएं क्यों होती हैं और हम इससे कैसे बच सकते हैं।

चलती कार में क्यों लग जाती है आग?

अचानक होने वाली इस घटना के पीछे कई कारण असावधानियां होती हैं। कारणों की बात करें, तो टक्कर, फ्यूल लीकेज, टायर फटने या बिजली के खराब होने की स्थिति में कार में आग लग सकती है। वजह कुछ भी हो सकती है, लेकिन चलती कार में आग लगना खतरनाक होता है, क्योंकि खतरे से बाहर निकलने के लिए आपको आग बुझाने के साथ-साथ कार से बाहर निकलना होता है।

यह भी पढ़ें- BS3 या BS4, कौन सा एमीशन स्टैंडर्ड फॉलो करती है आपकी कार? 20 हजार का चालान कटने से पहले जान लीजिए

कैसे करें बचाव?

अगर आप चाहते हैं कि आप चलती कार में आग लगने जैसी घटनाओं के शिकार न हों, त ऐसे में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। आपकी कार में आग लगने की स्थिति में, खुद का बचाव करने के लिए आपके पास पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास अग्निशमक उपकरणों का होना भी जरूरी है। हमेशा ध्यान रखें कि कार में फ्यूल लीकेज और वायर सर्किट की कोई दिक्कत तो नहीं है। 

 अचानक कार में आग लगने की स्थिति में आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-

  1. कार रोकें और इग्निशन बंद कर दें
  2. कार से बाहर निकलें
  3. जलती कार से उचित दूरी बना लें
  4. फायर एक्स्टींग्यूशर से आग बुझाएं
  5. कार का बोनट न खोलें
  6. फायर डिपार्टमेंट को तुरंत इंफॉर्म करें

यह भी पढ़ें- बड़े खर्च से बचने के लिए Key Replacement Cover है जरूरी, फ्री में बदलेगी खराब और खोई हुई चाबी