Move to Jagran APP

जनवरी में रहा इन टॉप SUVs का दबदबा, टाटा मोटर्स ने मारी बाजी

भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लोग इन कारों को खरीदने के लिए लंबे -लंबे वेटिंग पीरियड का भी इंतजार कर रहे हैं। इसमें Hyundai Venue से लेकर टाटा और मारुति की कारें शामिल है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 10 Feb 2023 05:46 PM (IST)
Hero Image
जनवरी में रहा इन टॉप suvs का दबदबा, टाटा मोटर्स ने मारी बाजी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में नया साल वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी शानदार गया है। लेकिन नए साल में भी टाटा मोटर्स की एसयूवी का दबदबा कायम रहा है। Nexon सब-कॉम्पैक्ट SUV और पंच जैसी कारें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। आपको बता दें नेक्सन पिछले महीने भारत में SUV सेगमेंट की लीडर रही है। आज हम आपके लिए जनवरी के महीने में टॉप एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स ने भारत में Nexon SUV को ICE और EV दोनों वेरिएंट को पेश किया है। एसयूवी जनवरी में भारत की पांचवी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी और एसयूवी सेगमेंट में काफी दमदार भी है। Tata ने SUV की 15,567 यूनिट्स का सेल किया है, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान बेची गई 13,816 यूनिट्स से अधिक थी। दिसंबर में बेची गई 12,053 यूनिट्स से काफी बढ़ गई है।

Hyundai Creta

Hyundai की फ्लैगशिप SUV कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है। इसके कारण इस कार का वेटिंग पाीरियड भी अधिक होता है। कंपनी ने जनवरी में 15,037 यूनिट्स की सेल की है। इसकी ब्रिकी पिछले साल जनवरी में  9,869 यूनिट्स की सेल की थी और पिछले महीने दिसंबर  10,205 यूनिट्स की सेल की थी।  

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को पिछले साल नए अवतार में पेश किया गया था। Brezza की बिक्री लगातार बढ़ रही है और अपने सेगमेंट में नंबर दो पर है। मारुति ने जनवरी में एसयूवी की 14,359 यूनिट्स की सेल की है, जो दिसंबर में बेची गई 11,200 यूनिट्स की थी।

Tata punch

टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल में से एक है। जिसने हाल के दिनों में बाजार में एक साल पूरा किया है, जनवरी में कंपनी ने 12,006 यूनिट्स की सेल की है। कंपनी ने जनवरी 2021 में इसकी शुरुआत की थी।  पिछले साल जनवरी में, टाटा ने एसयूवी की 10,027 यूनिट्स की सेल की थी।

Hyundai Venue

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में हुंडई मोटर की वेन्यू सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। हुंडई ने पिछले महीने एसयूवी की 10,783 यूनिट्स की सेल की है। जो पिछले साल जनवरी में 11,377 यूनिट्स की थी। 

ये भी पढ़ें-

पहले से 20 हजार रुपए और अधिक हो गई Tiago EV, खरीदने से पहले यहां जानें नई कीमत

HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज