Move to Jagran APP

पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण Toyota Fortuner करती है सड़कों पर राज, इसमें और क्या कुछ खास

Toyota Fortuner भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर कार में से एक है। इस कार का लुक जितना धांसू है उतना ही इसका इंजन भी दमदार है। इसमें आपको 9 कलर ऑप्शन मिलता है। आपको इस कार से जुड़ी खास डिटेल्स बताते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Mar 2023 07:57 AM (IST)
Hero Image
जबरदस्त रोड प्रजेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण Toyota Fortuner करती है राज
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों को काफी अपग्रेड और दमदार बना रही है। एसयूवी का किलर लुक सभी कारों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना लेता है।

एसयूवी की बात हो और फॉर्च्यूनर का जिक्र न हो, ये तो हो ही नहीं सकता। भारतीय बाजार में पहली बार टोयोटा की फॉर्च्यूनर साल 2009 में आई थी और लॉन्च के बाद ही भारत में वो दिलों पर राज कर रही है।

Toyota Fortuner

इंडियन मार्केट में लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर को इसके धांसू लुक,जबरदस्त रोड प्रजेंस और बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण पसंद करते हैं। इसके कारण ही इसकी ब्रिकी भी अधिक होती है। लुक के साथ इसकी कीमत भी काफी बढ़िया है।

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट्स में जिसमें 4×2 एमटी, 4×2 एटी, 4×4 एमटी, 4×4 एटी और लीजेंडर 4×2 एटी शामिल है। कि टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था।

Toyota Fortuner  इंजन

जितना इस कार का लुक धांसू है, उतना ही दमदार इसका इंजन भी है।  टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन आता है। पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क (AT के साथ 500Nm) का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन ऑप्शन में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी इसमें मिलता है।

Toyota Fortuner फीचर्स

इस कार को सबसे अधिक इसके फीचर्स के कारण पसंद किया जाता है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और एक वायरलेस चार्जर जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक असिस्ट के साथ वीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्क असिस्ट फंक्शन के रूप में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Fortuner के मुकाबले कौन-सी गाड़ियां हैं

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर का कार है। इसमें आपको 9 कलर ऑप्शन मिलता है। जिसमें स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन का ऑप्शन मिलता है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर MG Gloster, Mahindra Alturas G4, Volkswagen Tiguan AllSpace और Isuzu MU-X से है।